Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 30 September 2018

सूबे की राजधानी लखनऊ मे पुलिस दरिदंगी का शिकार हुआ बेगुनाह सुलतानपुर का लाडला विवेक तिवारी पंच तत्व मे बिलीन हुआ


सूबे की राजधानी लखनऊ मे पुलिस दरिदंगी का शिकार हुआ बेगुनाह  सुलतानपुर का लाडला  विवेक तिवारी पंच तत्व मे बिलीन हुआ
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन  के कार्यवाही के आश्वासन के बाद बैकुंठधाम में शुरू हुई अंतिम संस्कार की तैय्यारीे ।मृतक विवेक तिवारी का शव बैकुंठ धाम के लिए परिजन लेकर निकले।अंतिम यात्रा के समय सरकार के दो मंत्री अंतिम यात्रा में  शामिल हुये।तथा काफी संख्या मे उनके इष्ट मित्रों के साथ सगे सम्बंधी भी अपने चहेते विवेक तिवारी के अंतिम संस्कार के दौरान अंतिम यात्रा मे साथ रहे ।
मौके पर एसपी ट्रांस गोमती समेत हजरतगंज सीओ, एसपी नार्थ, सीओ महानगर समेत कई थानों की पुलिस 

No comments:

Post a Comment