कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कार्यवाही के आश्वासन के बाद बैकुंठधाम में शुरू हुई अंतिम संस्कार की तैय्यारीे ।मृतक विवेक तिवारी का शव बैकुंठ धाम के लिए परिजन लेकर निकले।अंतिम यात्रा के समय सरकार के दो मंत्री अंतिम यात्रा में शामिल हुये।तथा काफी संख्या मे उनके इष्ट मित्रों के साथ सगे सम्बंधी भी अपने चहेते विवेक तिवारी के अंतिम संस्कार के दौरान अंतिम यात्रा मे साथ रहे ।
मौके पर एसपी ट्रांस गोमती समेत हजरतगंज सीओ, एसपी नार्थ, सीओ महानगर समेत कई थानों की पुलिस
No comments:
Post a Comment