Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 24 September 2018

संकट मे फंसी गाय की जान बचाने के लिये मुस्लिम समुदाय के बढ़े हाथ,बची गाय की जान


गाँव के पुस्तैनी कब्रिस्तान में क़ब्र के बीच गिर कर चोटिल हुई गाय को बचाने के लिये मुस्लिम समुदाय के लोगों  के बढ़े हाथ।बची गाय की जान।

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क बल्दीराय/सुल्तानपुर
बल्दीराय थाना क्षेत्र के सोरांव गांव में एक छुट्टा मवेशी गाय जो घूमते घामते गांव के कब्रिस्तान में कब्र के बीच मे गिर कर फंस गयी।जब गांव के लोगों ने देखा तो मास्टर  कदीर अहमद ने इसकी सूचना डायल100 को दी।
सूचना के कुछ देर बाद डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात का जायज़ा लिया।जायज़ा लेने के बाद सब-इंस्पेक्टर दयानंद यादव और कानिस्टेबल के बी सिंह ने मास्टर कदीर अहमद की मदद से गांव वालों को बुला कर गाय को कब्र से बाहर निकाला।
जिसमेंमुख्यरूपसेकदीरअहमद,इमामुद्दीन,मोनू,मोहनीश,तौक़ीर अहमद,कल्लू ठेकेदार सहित तमाम लोग शामिल थे।
यह घटना गांव सहित पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है ।फिलहाल गाय  पूरी तरह स्वस्थ है और गाव सुरक्षित रहकर घूम घूम चारा चुगान कर रही है।ग्रामीणो की इच्छा है कि गाय अगर किसी गौशाला मेआशियाना पा जाती तो बेहतर होता और खुशी भी होती।

No comments:

Post a Comment