उपजा तहसील इकाई बल्दीराय की मासिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार इंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय पर रविवार को संपन्न हुई| बैठक में संगठन की मजबूती के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के साथ सदस्यों की समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा हुई|
बैठक की अध्यक्षता करते हुए इंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का मार्गदर्शक है जिसका समाज से सीधा सरोकार होता है हमें दुराग्रह और दुर्भावना से हटकर अपनी लेखनी के जरिए सामाजिक समस्याओं को सच्चाईके साथ प्रमुखता से लिखना चाहिए। जिससे समाचारपत्रों, चैनलों की पारदर्शिता के साथ पत्रकारों पर कोई उंगली न उठा सके।| बैठक में तहसील अध्यक्ष भोलानाथ मिश्रा ने संगठन के विस्तार पर अपने विचार प्रस्तुत किए तो वही धनपतगंज के पत्रकार करुणा शंकर ने अपनी व्यक्तिगत समस्या से संगठन को अवगत कराया| बैठक में तहसील इकाई के पदाधिकारी पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी ने अलग-अलग संगठनों में दोहरी सदस्यता पर सवाल भी उठाया| कार्यक्रम का संचालन कर्मराज शर्मा ने किया| बैठक को जिला उपाध्यक्ष निसार अहमद ने भी संबोधित किया| बैठक में प्रभात सिंह ,आरपी सिंह ,रूपेश दूबे ,पवन दूबे,राम कृष्ण पांडे ,सत्यप्रकाश वर्मा ,करूणा शंकर तिवारी रंजीत सिंह,द्वारिका पांडे,जगन्नाथ मिश्रा, बाल गोविंद, आनंद तिवारी, बब्न वर्मा, पीर मोहम्मद, इमितियाज भाई आदि पत्रकार मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment