कंट्रीलीड़र खेल समाचार
भारत ने बुधवार को खेले गए एशिया के ग्रुप ए के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली बड़ी हार का बदला चुका लिया। भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ 162 के स्कोर पर ढेर करके 29 ओवर में ही 163 का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अर्धशतक मारा।
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 52 रन मारे। उन्होंने 6 चौके और तीन शानदार छक्के जडे। रोहित के बाद, ओपनर शिखर धवन ने 46 रनों पारी खेली। धवन ने 6 चौके और एक छक्का मारा। दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू 31-31 रन बनाकर नाबाद रहे।भारत ने पाकिस्तान को 8 विकटों से हराया
दूसरी पारी : 29.0 ओवर्स 164/2
स्कोरकार्ड____
बल्लेबाजी R B
रोहित शर्मा (c)
बोल्ड शादाब ख़ान
4x66x3S/R:133.33
52 39
शिखर धवन
कॉट बाबर आज़म बोल्ड फ़हीम अशरफ़
4x66x1S/R:85.18
46 54
अंबाति रायुडू
नाबाद
4x36x0S/R:67.39
31 46
दिनेश कार्तिक
नाबाद
4x26x1S/R:83.78
31 37
अतिरिक्त: 4 रन
(B: 0, LB: 0, WD: 2, NB: 2, P: 0)
164/2 (29.0)
शेष बल्लेबाज
एमएस धोनी (wk)
4x6xS/R:
केदार जाधव
4x6xS/R:
हार्दिक पांड्या
4x6xS/R:
भुवनेश्वर कुमार
4x6xS/R:
कुलदीप यादव
4x6xS/R:
युज़वेंद्र चहल
4x6xS/R:
जसप्रीत बुमराह
4x6xS/R:
विकेट पतन(भारत)
86/1 (13.1 ओवर्स )
रोहित शर्मा बोल्ड शादाब ख़ान
104/2 (16.3 ओवर्स )
शिखर धवन कॉट बाबर आज़म बोल्ड फ़हीम अशरफ़
गेंदबाजी O M R W NB WD E/R
मोहम्मद आमिर 6 1 23 0 0 0 3.83
उस्मान खान 4 0 27 0 1 0 6.75
हसन अली 4 0 33 0 0 0 8.25
फ़हीम अशरफ़ 5 0 31 1 1 2 6.2
शादाब ख़ान 1.3 0 6 1 0 0 4
फ़ख़र ज़मान 6.3 0 25 0 0 0 3.84
शोएब मलिक 2 0 19 0 0 0 9.5
**********************
मैच के खिलाड़ी
भारत:
दिनेश कार्तिक,एमएस धोनी,शिखर धवन,रोहित शर्मा,अंबाति रायुडू,केदार जाधव,भुवनेश्वर कुमार,युज़वेंद्र चहल,कुलदीप यादव,हार्दिक पांड्या,जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान:
शोएब मलिक,सरफ़राज़ अहमद,मोहम्मद आमिर,फ़ख़र ज़मान,आसिफ अली,बाबर आज़म,इमाम-उल-हक,उस्मान खान,हसन अली,फ़हीम अशरफ़,शादाब ख़ान
No comments:
Post a Comment