कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
शराब पीने के शौकीन यात्री अब ट्रेनों में यात्रा करते समय भी शराब का सेवन कर सकते हैं। रेलवे की माँग के बाद यूपी सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इसके लिए पिछले दिनों सरकार से अनुमति मांगी थी। महाराजा एक्सप्रेस की सफारी ट्रेनों के यात्रियों को उत्तर प्रदेश में भ्रमण के दौरान शराब मिलती रहेगी। उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे गए पत्र में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के विकास के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण बताया था। यूपी सरकार पिछले कई साल से नियमों और शर्तों के आधार पर निर्धारित समयावधि के लिए उन्हें यात्रियों को शराब सर्व करने की अनुमति और सुविधा देती रही है।
No comments:
Post a Comment