देवीपाटन मण्डल में उद्यमियों के लिए सकारात्मक वातारण तैयार किया जाए। उद्योग स्थापित करने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हों उन सभी के लम्बित आवेदनों को मण्डल के चारों जनपदों के एलडीएम अतिशीघ्र निस्तारित करा दें। अकारण कोई भी आवेदन लम्बित न रखा जाए।
यह निर्देश देवीपाटन मण्डल के आयुक्त सुधेश कुमार ओझा ने आयुक्त सभागार में आयोजित उद्योगबन्धु की मण्डलीय बैठक के दौरान दिए हैं।
समीक्षा में पता चला कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2018-19 के तहत बलरामपुर को छोड़कर अन्य जिलों में प्रगति शून्य है। आयुक्त ने जिलों के उपायुक्तों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने-अपने जनपदों में एक पक्ष के अन्दर प्रगति लाकर उन्हें अवगत कराएं।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत देवीपाटन मण्डल के कुल लक्ष्य 490 के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों 398 के सापेक्ष सिर्फ श्रावस्ती जिले में दो आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत हुए हैं। आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग से रिपोर्ट मांगी है। स्टैण्ड अप इन्डिया योजना के तहत जनपद बहराइच को छोड़कर शेष जनपदों गोण्डा, बलरामपुर व श्रावस्ती में प्रगति शून्य पाई गई। स्टैडप इन्डिया योजना के तहत जनपद बहराइच को छोड़कर शेष जनपदों गोण्डा, बलरामपुर व श्रावस्ती में प्रगति शून्यूज पायी गयी।
No comments:
Post a Comment