स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं आशा बहू
जिलाधिकारी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली आशा बहुओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान।
कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सुलतानपुर। जिलाधिकारी विवेक ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य, विकास व शिक्षा महत्वपूर्ण है, लेकिन स्वास्थ्य सर्वोपरि है, जब तक व्यक्ति/बच्चा स्वस्थ्य नहीं है उसका मानसिक विकास सम्भव नहीं। समाज के तीन घटक पुरूष महिला व बच्चे हैं, महिला व बच्चों के देखभाल की पूरी जिम्मेदारी आशा बहुएं निभाती हैं। उन्होंने आशा बहूंओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आशा बहुएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। जिलाधिकारी आज पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आशा सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में लगभग 2500 आशा बहुएं कार्यरत हैं, जिन पर महिला व बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है। जनसंख्या के हिसाब से आशा बहुओं की ये संख्या काफी कम है। उन्होंने कहा कि आशा बहुओं के सराहनीय योगदान के फलस्वरूप प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना के अन्तर्गत एक सितम्बर से 07 सितम्बर तक मनाए गए पखवाड़े में सुलतानपुर जनपद 8वें स्थान पर रहा। जनपद के दूबेपुर व पी.पी. कमैचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की उपलब्धि उल्लेखनीय रही। उन्होंने कहा कि आशा बहुओं के सहयोग से जननी सुरक्षा योजना , जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम में आशातीत सफलता प्राप्त हुई है, जिससे मातृ मृत्यु दर में कमी आयी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सराहनीय योगदान करने वाली प्रत्येक ब्लाक की तीन-तीन आशा बहुओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आशा बहुओं को उनके दायित्वों से सम्बन्धित संकल्प दिलाया।
प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने दीपप्रज्जवलित कर आशा सम्मेलन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ. राजेन्द्र कपूर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आशा बहुएं शासन की मंशानुसार सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आशा बहुओं के बिना सहयोग के स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सीबीएन त्रिपाठी ने आशा बहुओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इनके सहयोग से स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अच्छी उपलब्धि अर्जित की है। उन्होंने सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम में और अधिक प्रयास करने का आवाहन् किया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बबिता तिवारी ने भी आशा सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस अवसर डीपीएम संतोष कुमार ने सभी अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment