कन्नौज में मिट्टी का टीला धसने से 5 दबे, 2 की मौत
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार एक खेत में मिट्टी खोदने गए पांच लोग अचानक टीला धंसने की वजह से दब गए। इस हादसे में एक बच्चे और महिला की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र बिरला गांव की है। गांव निवासी विद्यावती (55) पत्नी नवाब सिंह, रोहित वर्मा (8) पुत्र मकरंद सिंह, नरेश कठेरिया (40) पुत्र तेजराम, कामिनी (8) और जसोदा (6) पुत्री रसकलाल 4-5 और लोगों के साथ गांव के रामबाबू के खेत से मिट्टी खोदने गए थे। मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला अचानक से धंस गया।मिट्टी का टीला धसने से 5 लोग दब गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से सभी को बाहर निकाला। इलाज के दौरान रोहित और विद्यावती की मौत हो गई। नरेश कठेरिया (40), कामिनी (8) और जसोदा (6) को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी पर मौके पर एसडीएम छिबरामऊ गौरव शुक्ला, फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंच गई।
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार एक खेत में मिट्टी खोदने गए पांच लोग अचानक टीला धंसने की वजह से दब गए। इस हादसे में एक बच्चे और महिला की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र बिरला गांव की है। गांव निवासी विद्यावती (55) पत्नी नवाब सिंह, रोहित वर्मा (8) पुत्र मकरंद सिंह, नरेश कठेरिया (40) पुत्र तेजराम, कामिनी (8) और जसोदा (6) पुत्री रसकलाल 4-5 और लोगों के साथ गांव के रामबाबू के खेत से मिट्टी खोदने गए थे। मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला अचानक से धंस गया।मिट्टी का टीला धसने से 5 लोग दब गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से सभी को बाहर निकाला। इलाज के दौरान रोहित और विद्यावती की मौत हो गई। नरेश कठेरिया (40), कामिनी (8) और जसोदा (6) को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी पर मौके पर एसडीएम छिबरामऊ गौरव शुक्ला, फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंच गई।
No comments:
Post a Comment