कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क काशी
बालीवुड़ अभिनेता गोविंदा शनिवार को काशी पंहुचे शाम होने से पहले बाबा काल भैरव मंदिर में विधि विधान से दर्शन के बाद गोविंदा ने् बाबा विश्वनाथ के दरबार मे पर मत्था टेका। यहां से गोविंदा सीधे होटल के लिए रवाना हो गये। अपनी गाड़ी तक पैदल जाते हुये गोविंदा यजुर्वेद के मंत्रो को सस्वर जोर जोर से उच्चारण करते भी नजर आये।
शनिवार को सुबह से लग रहे कयासों के बीच गोविंदा ने शाम होते ही बाबा काल भैरव का दर्शन किया और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्हें मंदिर के प्रधान अर्चक श्रीकांत जी महाराज ने षोडषोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन करवाया। उसके बाद गोविंदा काफी समय तक अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करने के बाद अन्नपूर्णा मंदिर के महंत से आशीर्वाद लेने पहुंचे।छत्ताद्वार से निकलते ही उन्होंने मीड़िया के सवालों से बचते हुये जोर जोर से यजुर्वेद का ॐ विश्वानि देव. सवितुर्दुरितानि परासुव। यद् भद्रं तन्न आसुव’ का उच्चारण शुरू कर दिया।इसके बाद उन्होंने महामृत्युंजय मन्त्र पढ़ा-
ॐ त्र्यम्बक यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धन्म। उर्वारुकमिव बन्धनामृत्येर्मुक्षीय मामृतात्।।और हर हर महादेव का महाघोष करते हुए आगे बढ़ गए।
। इस दौरान उन्होंने काशी की सड़कों को और किनारे की अट्टालिकाओं को निहारा। अपने स्टार को सड़क पर देख कर लोग चिल्ला कर उन तक दौड़ पड़े, तो वहीं कई फैंस ने उनके साथ सड़क पर चलते हुए ही सेल्फी भी ली।गोविदा की बनारस मे ननिहाल भी है ।और बाबा विश्वनाथ मे प्रबल आस्था जिसके कारण काशी उनका आना जाना लगा रहता है।
बालीवुड़ अभिनेता गोविंदा शनिवार को काशी पंहुचे शाम होने से पहले बाबा काल भैरव मंदिर में विधि विधान से दर्शन के बाद गोविंदा ने् बाबा विश्वनाथ के दरबार मे पर मत्था टेका। यहां से गोविंदा सीधे होटल के लिए रवाना हो गये। अपनी गाड़ी तक पैदल जाते हुये गोविंदा यजुर्वेद के मंत्रो को सस्वर जोर जोर से उच्चारण करते भी नजर आये।
शनिवार को सुबह से लग रहे कयासों के बीच गोविंदा ने शाम होते ही बाबा काल भैरव का दर्शन किया और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्हें मंदिर के प्रधान अर्चक श्रीकांत जी महाराज ने षोडषोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन करवाया। उसके बाद गोविंदा काफी समय तक अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करने के बाद अन्नपूर्णा मंदिर के महंत से आशीर्वाद लेने पहुंचे।छत्ताद्वार से निकलते ही उन्होंने मीड़िया के सवालों से बचते हुये जोर जोर से यजुर्वेद का ॐ विश्वानि देव. सवितुर्दुरितानि परासुव। यद् भद्रं तन्न आसुव’ का उच्चारण शुरू कर दिया।इसके बाद उन्होंने महामृत्युंजय मन्त्र पढ़ा-
ॐ त्र्यम्बक यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धन्म। उर्वारुकमिव बन्धनामृत्येर्मुक्षीय मामृतात्।।और हर हर महादेव का महाघोष करते हुए आगे बढ़ गए।
। इस दौरान उन्होंने काशी की सड़कों को और किनारे की अट्टालिकाओं को निहारा। अपने स्टार को सड़क पर देख कर लोग चिल्ला कर उन तक दौड़ पड़े, तो वहीं कई फैंस ने उनके साथ सड़क पर चलते हुए ही सेल्फी भी ली।गोविदा की बनारस मे ननिहाल भी है ।और बाबा विश्वनाथ मे प्रबल आस्था जिसके कारण काशी उनका आना जाना लगा रहता है।
No comments:
Post a Comment