कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
➡ लखनऊ- 5 शहरों में होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, गोरखपुर,वाराणसी में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी, 520 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का इंतजार, परिवहन निधि की प्रबंध समिति ने किया फैसला।
➡ लखनऊ- 685000 भर्ती में वंछित अभ्यर्थियों का मामला, अभ्यर्थियों को जबरन हटाने का कर रही थी प्रयास, पूरी रात चले हंगामे के बाद बैकफुट पर आई पुलिस, कई अभ्यर्थियों को बेरहमी से खींचकर हटाया था, सभी अभ्यर्थी वापस एससीईआरटी कार्यालय में बैठे,
अभ्यर्थी लगातार नियुक्ति देने की कर रहें मांग।
➡ लखनऊ- फैजुल्लागंज में जलभराव की समस्या से लोग परेशान, दाऊद नगर में लोगों का घर से निकलना मुश्किल, जलभराव के चलते संक्रमण का बढ़ा खतरा, जलभराव वाली जगहों पर नहीं पहुंचे खाने के पैकेट।
➡ मेरठ- SSP अखिलेश कुमार ने 13 थानेदारों के किए तबादले, देहात से लेकर शहर के थानेदार बदले, क्राइम मीटिंग के बाद मठाधीश थानेदारों के तबादले, तीन सीओ के कार्यक्षेत्र भी बदले, एसएसपी की कार्रवाई से थानेदारों में मचा हड़कंप।
➡ इलाहाबाद- 2 दिन पूर्व नाव पलटने का मामला, नाव पलटने का लाइव वीडियो आया सामने, ओवरलोड होने की वजह से पलटी नाव, प्रशासन ने नाविक के खिलाफ की कार्रवाई, 3 लापता में एक का आज मिला शव, दो अभी भी लापता,तलाशी अभियान जारी, कोरांव क्षेत्र के भोगन घाट की घटना।
➡ फर्रूखाबाद - बाढ़ राहत सामग्री वितरण में घोटाला, गांवों में 20 दिनों से भरा है बाढ़ का पानी, कनकापुर महमदपुर,बदनपुर में भरा पानी, गांव का मुख्यालय से संपर्क टूटा, नहीं पहुंचे अधिकारी, न ही राहत सामग्री, अधिकारियों के कागजों में बंट रही राहत सामिग्री।
➡ फर्रुखाबाद- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, ससुराल वालों ने शव को कब्रिस्तान में दफनाया, भाई ने पुलिस से हत्या की दर्ज कराई शिकायत, आज महिला का शव कब्र से निकाला जाएगा, मऊदरवाजा थाना इलाके का मामला।
➡ फैजाबाद- रिफाइंड आयल से भरा टैंकर पलटा, रायबरेली-फैजाबाद रोड पर आवागमन बाधित, किसी के हताहत होने की खबर नहीं, कुमारगंज क्षेत्र के तेजा के पास की घटना।
➡ बस्ती- किशोरी से युवक ने दुष्कर्म का किया प्रयास, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी के बाद छोड़ा, मुकदमा दर्ज होने के बाद हुई थी गिरफ्तारी, अनाथ किशोरी को लगातार दे रहे धमकी, परशुरामपुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡ ललितपुर- झोलाछाप चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज, फर्जी क्लीनिक चलाने पर दर्ज हुआ केस, नोडल अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज, मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में केस, ब्लाक बिरधा में वर्षों से संचालित क्लीनिक।
➡ अलीगढ़- किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, पीड़ित की शिकायत पर 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पीड़ित परिवार पर बना रहे थे दबाव, देहली गेट थाना क्षेत्र का मामला।
➡ अलीगढ़- बस हादसे में 13 लोगों की मौत का मामला, हादसे के बाद जिला प्रशासन हुआ बेहद सख्त, प्राइवेट बसों पर शहर में आने की लगी रोक, शहर की 5 किलोमीटर परिधि में लगा दी रोक, 400 बस संचालकों ने विरोध में किया हड़ताल, बस संचालक,यूनियन के अध्यक्ष पर केस दर्ज।
➡ हरदोई- जिले में नहीं थम रहा बुखार का कहर, सण्डीला में बुखार से हुई पांचवीं मौत, गोसवा डोगवा में बुखार से महिला की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित।
➡ ललितपुर- महिला के साथ गैंगरेप का करने का मामला, गैंगरेप के आरोपियों की नहीं हो रही गिफ्तारी, एसपी के निर्देश पर कोतवाली में दर्ज है केस, आरोपी पीड़िता को दे रहा लगाता धमकी, पीड़ित परिवार पर बना रहे सुलह का बदाव, प्रधान और साथियों ने किया था गैंगरेप, नौकरी दिलान के बहाने प्रधान ने बुलाया था, बार थाना क्षेत्र के डुलावन गांव का मामला।
➡ मिर्जापुर- बीएचयू की सुविधा अब मिर्जापुर जिले में, बरकछा में आज होगा ओपीडी का उद्घाटन, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी उद्घाटन, बीएचयू साऊथ कैम्पस में शुरू होगी ओपीडी, जनपद वासियों को अब नहीं जाना होगा दूर, ओपीडी में 500 बेड का बनेगा अस्पताल।
➡ बागपत- दारोगा यशपाल की बाइक बुग्गी से टकराई, दारोगा समेत बुग्गी सवार 3 महिलाएं घायल, दारोगा की हालत गंभीर,जिला अस्पताल में भर्ती, नोएडा से ड्यूटी पर बागपत आ रहा था दारोगा, शहर कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव की घटना।
➡ कन्नौज- भारत समाचार खबर का बड़ा असर, प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहे ग्रामीण, पीड़ितों की आवाज बना भारत समाचार, खबर चलने के बाद पहुंचे जिलाधिकारी, आपदा पीड़ित लोगों से मिले जिलाधाकारी, लेखपालों पर विभागीय कार्रवाई के दिए निर्देश,
कन्नौज के कासिमपुर बख्सीपुर का मामला।
➡ कौशाम्बी- बीजेपी विधायक ने फौजी पर कराया केस दर्ज, संजय गुप्ता ने रिटायर्ड फौजी पर कराया केस, रिटायर्ड फौजी ने विधायक पर लगाया था आरोप, 10 लाख की सुपारी देकर हमला कराने का आरोप, सिराथू सीओ की जांच में निराधार हुआ आरोप, विधायक की तहरीर पर कोखराज में केस दर्ज, कोखराज क्षेत्र के परसरा गांव का मामला।
➡ हापुड़- आधा दर्जन बदमाशों ने 3 घरों ने डाली डकैती, महिलाओं और बच्चों को बधक बनाकर लूट, नगदी, लाखों के आभूषण लूटकर बदमाश फरार, डैकती की घटना से घर के बच्चों में दहशत, बाबूगढ़ क्षेत्र के नली हुसैन गांव का मामला।
➡ सहारनपुर- अंबाला रेलमार्ग 4 घंटे का रहेगा ब्लॉक, दिल्ली-अंबाला पैसेंजर रहेगी कैंसिल, सहारनपुर अंबाला के बीच रहेगी कैंसिल, कई ट्रेनें चल रही देरी से,यात्री परेशान।
➡ लखनऊ- 5 शहरों में होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, गोरखपुर,वाराणसी में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी, 520 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का इंतजार, परिवहन निधि की प्रबंध समिति ने किया फैसला।
➡ लखनऊ- 685000 भर्ती में वंछित अभ्यर्थियों का मामला, अभ्यर्थियों को जबरन हटाने का कर रही थी प्रयास, पूरी रात चले हंगामे के बाद बैकफुट पर आई पुलिस, कई अभ्यर्थियों को बेरहमी से खींचकर हटाया था, सभी अभ्यर्थी वापस एससीईआरटी कार्यालय में बैठे,
अभ्यर्थी लगातार नियुक्ति देने की कर रहें मांग।
➡ लखनऊ- फैजुल्लागंज में जलभराव की समस्या से लोग परेशान, दाऊद नगर में लोगों का घर से निकलना मुश्किल, जलभराव के चलते संक्रमण का बढ़ा खतरा, जलभराव वाली जगहों पर नहीं पहुंचे खाने के पैकेट।
➡ मेरठ- SSP अखिलेश कुमार ने 13 थानेदारों के किए तबादले, देहात से लेकर शहर के थानेदार बदले, क्राइम मीटिंग के बाद मठाधीश थानेदारों के तबादले, तीन सीओ के कार्यक्षेत्र भी बदले, एसएसपी की कार्रवाई से थानेदारों में मचा हड़कंप।
➡ इलाहाबाद- 2 दिन पूर्व नाव पलटने का मामला, नाव पलटने का लाइव वीडियो आया सामने, ओवरलोड होने की वजह से पलटी नाव, प्रशासन ने नाविक के खिलाफ की कार्रवाई, 3 लापता में एक का आज मिला शव, दो अभी भी लापता,तलाशी अभियान जारी, कोरांव क्षेत्र के भोगन घाट की घटना।
➡ फर्रूखाबाद - बाढ़ राहत सामग्री वितरण में घोटाला, गांवों में 20 दिनों से भरा है बाढ़ का पानी, कनकापुर महमदपुर,बदनपुर में भरा पानी, गांव का मुख्यालय से संपर्क टूटा, नहीं पहुंचे अधिकारी, न ही राहत सामग्री, अधिकारियों के कागजों में बंट रही राहत सामिग्री।
➡ फर्रुखाबाद- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, ससुराल वालों ने शव को कब्रिस्तान में दफनाया, भाई ने पुलिस से हत्या की दर्ज कराई शिकायत, आज महिला का शव कब्र से निकाला जाएगा, मऊदरवाजा थाना इलाके का मामला।
➡ फैजाबाद- रिफाइंड आयल से भरा टैंकर पलटा, रायबरेली-फैजाबाद रोड पर आवागमन बाधित, किसी के हताहत होने की खबर नहीं, कुमारगंज क्षेत्र के तेजा के पास की घटना।
➡ बस्ती- किशोरी से युवक ने दुष्कर्म का किया प्रयास, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी के बाद छोड़ा, मुकदमा दर्ज होने के बाद हुई थी गिरफ्तारी, अनाथ किशोरी को लगातार दे रहे धमकी, परशुरामपुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡ ललितपुर- झोलाछाप चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज, फर्जी क्लीनिक चलाने पर दर्ज हुआ केस, नोडल अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज, मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में केस, ब्लाक बिरधा में वर्षों से संचालित क्लीनिक।
➡ अलीगढ़- किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, पीड़ित की शिकायत पर 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पीड़ित परिवार पर बना रहे थे दबाव, देहली गेट थाना क्षेत्र का मामला।
➡ अलीगढ़- बस हादसे में 13 लोगों की मौत का मामला, हादसे के बाद जिला प्रशासन हुआ बेहद सख्त, प्राइवेट बसों पर शहर में आने की लगी रोक, शहर की 5 किलोमीटर परिधि में लगा दी रोक, 400 बस संचालकों ने विरोध में किया हड़ताल, बस संचालक,यूनियन के अध्यक्ष पर केस दर्ज।
➡ हरदोई- जिले में नहीं थम रहा बुखार का कहर, सण्डीला में बुखार से हुई पांचवीं मौत, गोसवा डोगवा में बुखार से महिला की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित।
➡ ललितपुर- महिला के साथ गैंगरेप का करने का मामला, गैंगरेप के आरोपियों की नहीं हो रही गिफ्तारी, एसपी के निर्देश पर कोतवाली में दर्ज है केस, आरोपी पीड़िता को दे रहा लगाता धमकी, पीड़ित परिवार पर बना रहे सुलह का बदाव, प्रधान और साथियों ने किया था गैंगरेप, नौकरी दिलान के बहाने प्रधान ने बुलाया था, बार थाना क्षेत्र के डुलावन गांव का मामला।
➡ मिर्जापुर- बीएचयू की सुविधा अब मिर्जापुर जिले में, बरकछा में आज होगा ओपीडी का उद्घाटन, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी उद्घाटन, बीएचयू साऊथ कैम्पस में शुरू होगी ओपीडी, जनपद वासियों को अब नहीं जाना होगा दूर, ओपीडी में 500 बेड का बनेगा अस्पताल।
➡ बागपत- दारोगा यशपाल की बाइक बुग्गी से टकराई, दारोगा समेत बुग्गी सवार 3 महिलाएं घायल, दारोगा की हालत गंभीर,जिला अस्पताल में भर्ती, नोएडा से ड्यूटी पर बागपत आ रहा था दारोगा, शहर कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव की घटना।
➡ कन्नौज- भारत समाचार खबर का बड़ा असर, प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहे ग्रामीण, पीड़ितों की आवाज बना भारत समाचार, खबर चलने के बाद पहुंचे जिलाधिकारी, आपदा पीड़ित लोगों से मिले जिलाधाकारी, लेखपालों पर विभागीय कार्रवाई के दिए निर्देश,
कन्नौज के कासिमपुर बख्सीपुर का मामला।
➡ कौशाम्बी- बीजेपी विधायक ने फौजी पर कराया केस दर्ज, संजय गुप्ता ने रिटायर्ड फौजी पर कराया केस, रिटायर्ड फौजी ने विधायक पर लगाया था आरोप, 10 लाख की सुपारी देकर हमला कराने का आरोप, सिराथू सीओ की जांच में निराधार हुआ आरोप, विधायक की तहरीर पर कोखराज में केस दर्ज, कोखराज क्षेत्र के परसरा गांव का मामला।
➡ हापुड़- आधा दर्जन बदमाशों ने 3 घरों ने डाली डकैती, महिलाओं और बच्चों को बधक बनाकर लूट, नगदी, लाखों के आभूषण लूटकर बदमाश फरार, डैकती की घटना से घर के बच्चों में दहशत, बाबूगढ़ क्षेत्र के नली हुसैन गांव का मामला।
➡ सहारनपुर- अंबाला रेलमार्ग 4 घंटे का रहेगा ब्लॉक, दिल्ली-अंबाला पैसेंजर रहेगी कैंसिल, सहारनपुर अंबाला के बीच रहेगी कैंसिल, कई ट्रेनें चल रही देरी से,यात्री परेशान।
No comments:
Post a Comment