कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को खेली गई सब जूनियर मंडलीय विद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में बाराबंकी तो छात्र वर्ग में सुलतानपुर की टीम चैंपियन रही। यह प्रतियोगिता एमजीएस इंटर कॉलेज के संयोजकत्व में खेली गई। विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य बजरंगी सिंह ने किया। सब जूनियर छात्रा वर्ग का फाइनल सुलतानपुर व बाराबंकी के बीच हुआ। बाराबंकी ने सुलतानपुर को 1-0 के अंतर से पराजित किया। बाराबंकी ओर से एक मात्र गोल पूर्णिमा ने किया। सब जूनियर छात्र वर्ग के उद्घाटन मैच में सुलतानपुर ने बाराबंकी को 2-0 से पराजित किया। फाइनल में सुलतानपुर ने फैजाबाद को 4-1 से हराया। सुलतानपुर की ओर से सौरभ निषाद, उत्कर्ष मिश्र, सागर, अदनान, मो. कैफ, अमित व उबैद का खेल सराहनीय रहा। रेफरी मो. आरिफ, सलमान रहे। विजेता व उपविजेता टीम को क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह ने शील्ड प्रदान किया। गेम शिक्षक राजेश कनौजिया ने बताया कि चयनित टीम 26 से 29 सितम्बर तक गोरखपुर में आयोजित प्रदेशीय प्रतियोगिता में खेलेगी। मौके पर सुरेश यादव, कुश्ती कोच राम आसरे, नीता , मो. तोहिद, राजनाथ यादव, सुनील बैभव, राकेश, दीपक सिंह आदि रहे।
पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को खेली गई सब जूनियर मंडलीय विद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में बाराबंकी तो छात्र वर्ग में सुलतानपुर की टीम चैंपियन रही। यह प्रतियोगिता एमजीएस इंटर कॉलेज के संयोजकत्व में खेली गई। विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य बजरंगी सिंह ने किया। सब जूनियर छात्रा वर्ग का फाइनल सुलतानपुर व बाराबंकी के बीच हुआ। बाराबंकी ने सुलतानपुर को 1-0 के अंतर से पराजित किया। बाराबंकी ओर से एक मात्र गोल पूर्णिमा ने किया। सब जूनियर छात्र वर्ग के उद्घाटन मैच में सुलतानपुर ने बाराबंकी को 2-0 से पराजित किया। फाइनल में सुलतानपुर ने फैजाबाद को 4-1 से हराया। सुलतानपुर की ओर से सौरभ निषाद, उत्कर्ष मिश्र, सागर, अदनान, मो. कैफ, अमित व उबैद का खेल सराहनीय रहा। रेफरी मो. आरिफ, सलमान रहे। विजेता व उपविजेता टीम को क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह ने शील्ड प्रदान किया। गेम शिक्षक राजेश कनौजिया ने बताया कि चयनित टीम 26 से 29 सितम्बर तक गोरखपुर में आयोजित प्रदेशीय प्रतियोगिता में खेलेगी। मौके पर सुरेश यादव, कुश्ती कोच राम आसरे, नीता , मो. तोहिद, राजनाथ यादव, सुनील बैभव, राकेश, दीपक सिंह आदि रहे।
No comments:
Post a Comment