Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 24 September 2018

सावधान! टाइगर आपके घर मे भी पंहुच सकता है

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सावधान! टाइगर मच्छर जिसे डेगू मच्छर भी कहते है आपके घर ऑगन मे भी हो सकता है।जिससे सावधान रहने की जरूरत है।उक्त जानकारी जिले के मुख्य चिकित्साथिकारी ड़ा सी बी एन त्रिपाठी ने दी।उन्होने बताया कि डेगू मादा एड़ीज मच्छर के काटने से होता है ।जिसे टाईगर भी कहते है।जिसके काटने के बाद निम्न लक्ष्ण रोगी पर उभर कर आते है।

लक्षण
डेंगू के लक्षण सामान्यत: तीन से चौदह दिनों के अंदर विकसित होते हैं। इसके बाद डेंगू का वायरस इंक्युबेशन की अवधि में (डेंगू का मच्छर काटने के बाद से डेंगू का लक्षण विकसित होने तक की अवधि को इंक्युबेशन अवधि कहते हैं) उजागर होता है। साधारणतः यह अवधि चार से सात दिन की हो सकती है।

डेंगू के लक्षण निम्नलिखित हैं:-
*********************
अचानक तीव्र ज़्वर
सिरदर्द (सामान्यत आंखों में दर्द होता है)
मांसपेशियों और जोड़ों में भयानक दर्द
चकत्ते निकलना
ठंड लगना (कांपना)
त्वचा पर लाल चकत्ते बनना
मुँह पर निस्तब्धता आना
भूख न लगना
गले में खराश
असामान्य रूप से कान, मसूड़ों और पेशाब आदि से ख़ून बहना
******
कारण
******
डेंगू संक्रमित मच्छर से फैलता है, जिसे एडीज एजिप्टी मादा मच्छर कहते हैं। सामान्यत: यह मच्छर दिन में और कभी-कभी रात में काटता है।

अत्यधिक तीव्र ज़्वर(चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक)होने पर संभावित रोग की पहचान निम्नलिखित दो के आधार पर की जाती है:-
*****************
*गंभीर सिरदर्द
*आँखों में दर्द अपितु आँखों को हिलाने और डुलाने में भी तकलीफ़ का होना
*मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
*मतली या उल्टी होना
*ग्रंथियों में सूजन
बचाव के लिये
*घर के भीतर छतों पर कबाड़ न जमा होने दे
*कूलर का पानी रोज बदले
*घर मे कूडा न इकट्ठा होने दे
यदि कोई रोगी घर मे हो तो उसे मच्छरदानी के भीतर रक्खे।

_______________
बिशेष जानकारी --
============
तेज बुखार होने पर डिसप्रिन,डेक्लोफिनेक,एसप्रिन,आईब्रूफेन,निमोसलाइड जैसी दवाओं का सेवन कदापि न करे
निकट के सरकारी चिकित्सालय पर खून की जांच कराये और चिकित्सक की सलाह पर उपचार दवा ले।

No comments:

Post a Comment