भगोड़े विजय माल्या के दो हेलीकॉप्टर की लगी बोली,
नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या से बकाया कर्ज की वसूली के लिए उसके दो हेलिकॉप्टर की बुधवार को नीलामी हुई। दिल्ली की कंपनी चौधरी एविएशन ने 8.75 करोड़ रुपये में इन हेलीकॉप्टर को खरीदा। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरू में डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी-II) ने दोनों हेलीकॉप्टर के ई-ऑक्शन के जरिए नीलामी की। इसमें दिल्ली स्थित कंपनी चौधरी एविएशन ने सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए विजय माल्या के दोनों हेलीकॉप्टर खरीद लिए।
चौधरी एविएशन कंपनी के डायरेक्टर सत्येन्द्र सहरावत ने बताया कि हमारा कंपनी ने माल्या के दोनों निजी हेलीकॉप्टर के लिए 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। एक हेलीकॉप्टर के लिए हमें 4.37 करोड़ रुपये और दोनों के लिए 8.75 करोड़ खर्च करने पड़े। उन्होंने बताया कि 5 सीटों वाले दोनों एयरबस यूरोकॉप्टर B155 10 साल पुराने हैं। वे अच्छे दोहरे इंजन के साथ एक सेवा योग्य स्थिति में हैं और वर्तमान में मुंबई के जुहू हवाई अड्डे पर पार्क किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment