Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 22 September 2018

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर बैठक में एस डी एम बल्दीराय ने बी एल ओ को दिए निर्देश।

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर बैठक में एस डी एम बल्दीराय ने  बी एल ओ को दिए निर्देश।
​कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
एस डी एम बल्दीराय प्रति पाल सिह चौहान ने विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर  बीएलओ और सुपरवाइजरो की तहसील मुख्यालय पर शनिवार को एक बैठक ली। बैठक में एस डी एम ने सभी सुपरवाइजर और बी एल ओ को निर्देश दिए कि वे दिनांक 23 सितंबर को अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक पुनरीक्षण का कार्य करें। । उन्होंने निर्देश दिए कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालो का नाम बढ़ाने  के  लिये फार्म 6, नाम हटवाने के लिए फार्म 7 और शुद्धि करने के लिए फार्म 8के जरिये निर्धारित समय तक  बूथो पर मौजूद रहें । सुपरवाईजर अपने दायित्व क्षेत्र के बूथो पर व्यवस्था के साथ निगरानी रखें ।इस कार्य मे लापरवाही किसी भी तरह से क्षम्य नही होगी।बैठक मे तहसीलदार  शैलेन्द्र ,नायब तहसीलदार ए एन पाल और धनपतगंज के 18 सुपरवाइजरो तथा बल्दीराय के 15 सुपरवाइजरो के साथ काफी संख्या मे बी एल ओ  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment