कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
एस डी एम बल्दीराय प्रति पाल सिह चौहान ने विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरो की तहसील मुख्यालय पर शनिवार को एक बैठक ली। बैठक में एस डी एम ने सभी सुपरवाइजर और बी एल ओ को निर्देश दिए कि वे दिनांक 23 सितंबर को अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक पुनरीक्षण का कार्य करें। । उन्होंने निर्देश दिए कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालो का नाम बढ़ाने के लिये फार्म 6, नाम हटवाने के लिए फार्म 7 और शुद्धि करने के लिए फार्म 8के जरिये निर्धारित समय तक बूथो पर मौजूद रहें । सुपरवाईजर अपने दायित्व क्षेत्र के बूथो पर व्यवस्था के साथ निगरानी रखें ।इस कार्य मे लापरवाही किसी भी तरह से क्षम्य नही होगी।बैठक मे तहसीलदार शैलेन्द्र ,नायब तहसीलदार ए एन पाल और धनपतगंज के 18 सुपरवाइजरो तथा बल्दीराय के 15 सुपरवाइजरो के साथ काफी संख्या मे बी एल ओ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment