Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 25 September 2018

राजस्व के बडे बकायेदारो पर वसूली का संकट गहराया।ताबडतोड कार्यवाही से मचा हडकंप,

राजस्व के बडे बकायेदारो पर वसूली का संकट गहराया।ताबडतोड कार्यवाही से मचा हडकंप,

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
राजस्व बकायेदारी की देनदारी से बेफिक्र होकर मुँह मोड़ लेना अब आसान नही है ।सरकार राजस्व घाटे की प्रतिपूर्ति को लेकर सख्त है, जिसके अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन के हुक्मरानो ने कमर कस ली है।वसूली कार्यवाही से बचने के लिये बकायेदारो के सारे दाँव पेच फेल नजर आ रहे है।तहसील बल्दीराय मे इस कार्यवाही के तीसरे दिन एसडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान नें आज राजस्व के बड़े बकायदारों के खिलाफ़ वसूली अभियान चलाया। गाड़ी संख्या यूपी 44 टी 9287 विनोद कुमार जायसवाल पुत्र देव मित्र जायसवाल निवासी ग्राम मायंग तहसील बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर की  बस जब्त कर तहसील परिसर में खड़ी करा दी, जिसका मुतालबा 226484 अन्य कर सहित परिवहन विभाग का बकाया था।
  सरकारी राजस्व घाटे की प्रतिपूर्ति हेतु राजस्व वसूली की जिम्मेदारी एसडीएम को दी गयी है । एसडीएम बल्दीराय नें बताया कि आज वसूली अभियान के तहत एक अदद बस सवारी गाड़ी को कस्टडी में लेकर तहसील परिसर में खडा कराया गया है। मीडिया से मुखातिब उप जिला अधिकारी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अन्य बड़े बकायदारो के खिलाफ़ यह अभियान निरंतर चालू रहेगा बकायेदार समयानुसार बैंकों के व अन्य राजस्व के बकाये का भुगतान करने का ईमानदारी से मन बना ले बेहतर होगा अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित है।मौके पर नायब तहसीलदार आर०के०पाल के साथ अमीन सत्यदेव सिहं,सुरेश मिश्र,जालपा यादव अमीन, राकेश कुमार दूबे,जगदीश प्रसाद मिश्र  संग्रह समूह धावक आदि राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment