Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 19 September 2018

खबर अब तक

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
➡दिल्ली- सीट शेयरिंग पर हो रही चर्चा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे नीतीश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमित शाह के आवास पर, बीजेपी-जेडीयू में सीट शेयरिंग को लेकर बात।

➡दिल्ली - RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान- हिन्दुत्व ही तालमेल का आधार-मोहन भागवत, जातीय असमानता में विश्वास नहीं, आरएसएस में जाति नहीं पूछते हैं, जाति व्यवस्था नहीं अव्यवस्था है, जाति व्यवस्था खत्म होना तय।

➡दिल्ली- कवि और पत्रकार विष्णु खरे नहीं रहे, दिल्ली के जीबी पंत अस्तपाल में हुआ निधन, आज दोपहर 3.30 बजे हुआ निधन , विष्णु खरे का 78 साल की उम्र में निधन।

➡लखनऊ- 15 राज्य विश्वविद्यालयों में शोधपीठ की स्थापना, दीनदयाल उपाध्याय पर शोधकार्य के लिए स्थापना, व्यक्तित्व, कृतित्व एवं चिंतन पर शोधकार्य , लखनऊ विवि में भाऊराव देवरस शोधपीठ , अभिनव गुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ शैव फिलॉसफी एवं एस्थेटिक्स की स्थापना।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहनीय पहल, मृतक कैमरामैन प्रदीप के परिजनों को आर्थिक मदद, मुख्यमंत्री ने 5 लाख की आर्थिक सहायता दी , चैनल की तरफ से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित, सड़क हादसे में कैमरामैन प्रदीप की मृत्यु हुई थी, प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी को भी धन्यवाद।

➡लखनऊ- राज्य विश्वविद्यालयों का शैक्षिक कैलेंडर निर्धारित, शासन ने शैक्षिक कैलेंडर पहली बार निर्धारित किया, 25 जून 2019 तक समस्त परीक्षा परिणाम घोषित होंगे, 10 जुलाई से प्रारंभ होगा नया सत्र।

➡लखनऊ- पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस का लखनऊ दौरा , 21 सितम्बर को आयेंगे केजे अल्फोंस, होटल,रेस्टोरेंट्स के संगठन का कार्यक्रम, FHRAI के सालाना कार्यक्रम में होंगे शामिल , होटल रमाडा,साइंटिफिक कन्वेशन सेंटर में कार्यक्रम।

➡लखनऊ- आतंकी कमर उज जमां की गिरफ्तारी का मामला, कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड दी, पूछताछ के आधार पर आतंकी के 7 साथी और अरेस्ट, असम में यूपी एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है।

➡लखनऊ- शिक्षक भर्ती में घोटाले का मामला, मॉनीटरिंग उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के अधीन, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के आदेश के अधीन होगी।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का ट्वीट :वैचारिक कुंभ चर्चा में शामिल हुआ, मंडलायुक्त आशीष गोयल भी चर्चा में शामिल हुए, राजर्षि टंडन मुक्त विवि में हुआ वैचारिक कुंभ।

➡लखनऊ- गोरक्षनाथ शोधपीठ की स्थापना का निर्णय , गोरखपुर विवि में शोधपीठ की होगी स्थापना , सरकार ने शोधपीठ की स्थापना का फैसला लिया। 

➡लखनऊ- प्रदेश में 46 नए राजकीय महाविद्यालय बनेंगे, महाविद्यालयों की स्थापना किए जाने का निर्णय, भत्ते की दरों में 20 प्रतिशत वृद्धि, प्रवक्ता-पुस्तकालय को अनुमन्य मकान किराए में वृद्धि।

➡लखनऊ- सीएम योगी ने दिए निर्देश, जनहित गारण्टी अधिनियम का प्रचार-प्रसार हो, सीधे आनलाइन होने का व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश, सरकार आमजन को बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध, जनहित गारन्टी अधिनियम से आच्छादित सेवाओं पर निर्देश, सीएम ने

➡गाजियाबाद - 2 लड़कों ने युवती के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर युवती से की मारपीट, पब्लिक ने शोहदों को पकड़ पुलिस को सौंपा, साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके की घटना। 

➡कानपुर - अवैध टेम्पों संचालकों की दबंगई, वसूली के रुपये देने से मना करने पर मारी, टेम्पों चालक को बीच सड़क पर जमकर पीटा, शहर में चल रहे है सैकड़ों अवैध स्टैंड, रेलबाजार के रायपुरवा थाना क्षेत्र का मामला।

➡मुरादाबाद- लूट करने वाले गिरोहों का किया पर्दाफाश, गिरोह के 5 सदस्यों को किया पुलिस ने गिरफ्तार , 2 दर्जन से अधिक वारदातों को दे चुके अंजाम, बिलारी और कुंदरकी पुलिस टीम ने की कार्रवाई, गिरफ्तारी के बाद एसपी ग्रामीण ने किया खुलासा।

➡प्रतापगढ़ - सदर तहसील में नकल बनाने के नाम पर वसूली, रुद्रभानु सिंह और लालजी पांडेय करते हैं वसूली, जमीन नकल देने के बदले करते हैं पैसे की मांग, तहसील कर्मियों की हरकत पर बेपरवाह प्रशासन, सदर तहसील के मामला।

➡इलाहाबाद- संक्रामक बीमारियों से मौतों का मामला, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी सफाई - संक्रामक रोगों की रोकथाम से लिए थी पहले से तैयारी, तैयारी की कार्य योजना पर अब हो रहा है काम, मेडिकल स्टाफ 24 घंटे फील्ड में मुस्तैद, दवाओं का भी सरकार ने किया है पर्याप्त इंतजाम, बीमार लोग झोलाछाप से न करायें इलाज, अस्पतालों में अतिरिक्त बेड बढ़ाने के निर्देश, जमीन पर लिटाकर इलाज करने पर होगी कार्रवाई, सभी कर्मचारियों की समस्याओं को जल्द करेंगे दूर।

➡वाराणसी - पीएम नरेंद्र मोदी के 2 दिवसीय दौरे पर राजनीति शुरू, कांग्रेस ने पीएम के दौरे को लेकर जताई आपत्ति, काशी विवि में पीएम के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस का आरोप , कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा का बयान, विश्वविद्यालय को बीजेपी बना रही है राजनैतिक अड्डा, ‘विवि में अध्यापक और विद्यार्थियों के बगैर हुआ आयोजन।

➡नैनीताल - उत्तराखंड में भी अब अग्रिम जमानत का प्रावधान, उत्तराखंड में अब अग्रिम जमानत मिल सकेगी, यूपी की तरह उत्तराखंड में भी अग्रिम जमानत पर रोक थी, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत के प्रावधान को बहाल किया।

➡गोंडा - एसआई कमलेश सिंह को लगी गोली, घायल कमलेश सिंह को गोरखपुर लाया गया, पिस्टल साफ करते समय चली गोली-पुलिस , छपिया थाने में तैनात हैं SI कमलेश सिंह।

➡कानपुर - रामलीला के आयोजन में हुआ अश्लील डांस, स्टेज पर डांस के दौरान बरसी लाठियां, मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, घाटमपुर के साढ़  के रामसाला मंदिर का मामला।

➡इटावा- 2 युवकों ने स्कूली बस रोककर की छेड़छाड़, स्कूली बस रोककर छात्रा से की छेड़छाड़, इंटर की छात्रा से की छेड़छाड़,गाली गलौज
, छात्रा के परिजन आने पर फरार हुए युवक, इटावा एंटी रोमियो की इटावा में खुली पोल, अर्चना मेमोरियल स्कूल की है बस , थाना सिविल लाइन इलाके की घटना।

➡मेरठ: 2 दिन से लापता युवती हुई बरामद, मामा ने अपहरण की जताई थी आशंका, बस स्टैंड से सहेली, युवक के साथ बरामद, अपहरण की बात से युवती ने किया इंकार, अपनी मर्ज़ी से ही दोस्तों के साथ गई थी युवती, थाना कोतवाली पुलिस ने किया बरामद।

➡इलाहाबाद- टीकर माफी आश्रम में हुआ हंगामा, आश्रम के महंत के बेटे से आश्रम में रहने वालों से हुई कहासुनी, पुलिस ने महंत के बेटे और पौत्र को थाने में बैठाया, हरि चैतन्य ब्रम्हचारी है टीकरमाफी आश्रम के महंत, महंत के बेटे ने भी पुलिस को दी तहरीर, झूंसी थाने का मामला।

➡सुल्तानपुर- बिजली विभाग की छापेमारी से हड़कम्प, 113 उभोक्तताओं और प्रतिष्ठानों पर हुई छापेमारी, चोरी के आरोप में 14 लोगों पर एफआईआर, 54 का काटा कनेक्शन,16.49 हज़ार की वसूली, जिले में चलाया बिजली चोरों के खिलाफ अभियान।

➡बुलंदशहर- जिला पंचायत सदस्य कल्याण सिंह का अपहरण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरेंद्र,सदस्य महेंद्र पर आरोप, पत्नी ने अपहरण आरोप लगाते पुलिस को दी तहरीर, वार्ड नम्बर 47 से हैं जिला पंचायत सदस्य, भट्ठे से हथियारों के बल पर अपहरण का आरोप, अनूपशहर के नगला भोपतपुर के रहने वाले हैं कल्याणसिंह, अनूपशहर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी।

➡कन्नौज- लोक आयुक्त प्रशासन के डिप्टी एसपी ने की बैठक, सदर तहसील सभागार में नगरवासियों के साथ की बैठक, बैठक में लोक आयुक्त के कार्यों की दी गई जानकारी।

➡बस्ती- खून का सौदा करने वाले मामले की आई प्रशासनिक रिपोर्ट, जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के एलटी सुशील सिंह दोषी, कैली अस्पताल के ब्लड बैंक का 1 कर्मचारी भी दोषी , डीएम राजशेखर ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ लिखा पत्र, गरीब बच्चों को बहला फुसलाकर बेहोश कर निकालते थे ब्लड, ब्लड सप्लाई खलीलाबाद के पटेल नर्सिंग होम पर की जाती थी।

➡कन्नौज - पल्सर सवार बदमाशों ने युवक से लूट की, युवक से 27 हजार लूट करके फरार, बैंक से साइकिल से घर जा रहा था युवक, तिर्वा कोतवाली के क्रांति चौराहे की घटना।

➡हापुड़- सिरोमणि अकाली दल पंजाब सांसद सरदार प्रेम सिंह का बयान, सहारनपुर में 25 सितंबर को सिख सम्मेलन होगा, श्री गुरु नानक देव साहब ने देश के भले का संदेश दिया, लोकसभा,विधानसभा में सिरोमणि अकाली दल भागीदारी करेगी।

➡प्रतापगढ़- मोतीमहल होटल के खाने में मिला कीड़ा, खाने में कीड़ा मिलने से खाने वाले भड़के, शहर का नामचीन होटल है मोती महल, नगर कोतवाली के राजपाल चौराहे पर है होटल, इनकमटैक्स में घपलेबाज है फ्रेंचाइजी मालिक, जिले के खाद्य विभाग की बड़ी लापरवाही, होटलों से सेटिंग,नहीं होती कोई जांच।

➡कानपुर देहात - पुलिस ने 6 लुटेरों को किया गिरफ्तार, पकड़े गए लुटेरे हाई-वे पर करते थे लूट, खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूटा था, अनाज से भरे ट्रक की लुटेरों ने की थी लूट, पुलिस ने सभी को पकड़ कर भेजा जेल, सिकंदरा के पीतमपुर गांव के पास का मामला।

➡कानपुर - भारत समाचार की खबर का असर, गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत का मामला, डीएम ने संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए, क्षेत्रीय लेखपाल को प्रारंभिक जांच जांच के निर्देश, DPRO को विस्तृत जांच के निर्देश दिए जा रहे हैं, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

➡फैजाबाद- ग्राम विकास मंत्री महेंद्र सिंह का बयान, राम के पदचिन्हों पर चल रहे हैं योगी और मोदी, सीएम नेतृत्व में जल्द ही यूपी नम्बर 1 पर होगा, त्रेता में भगवान राम पुष्पक विमान से आये थे, योगी राज में भगवान कैसे आये सबने देखा, इस बार और भव्यता से मनाया जाएगा दीपोत्सव।

➡बिजनौर- ट्रक से अवैध शराब की गई बरामद, 2 शराब माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 100 पेटी अवैध शराब के साथ किया बरामद, नूरपुर के शिव मंदिर चौक का मामला।

➡शाहजहांपुर - पुलिस ने गांव के करीब 50 घरों में की तोड़फोड़, शराब पकड़ने गई थी पुलिस, घर में की तोड़फोड़, ग्रामीणों ने पुलिस पर लूट का भी आरोप लगाया, ग्रामीणों ने की थी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, पुलिस ने कई पेटी अवैध शराब की बरामद, रामचंद्र मिशन क्षेत्र के चक परमालि की घटना।

➡आगरा - तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, स्कूटी सवार युवक की मौत, एक घायल , डॉक्टरों ने आगरा इलाज के लिए किया रेफर, बाह के भदरौली पेट्रोल पंप के पास का मामला।

No comments:

Post a Comment