नहाने गये तीन कावरियों की कुवांनो नदी में डूबने से मौत
कंट्रीलीडर न्यूज नेटवर्क गोडा -धानेपुर
नहाने गये तीन कावरियों की कुवांनो नदी में डूबने से मौत हो गई।जिसमें तीन गोण्डा जिले के व एक बलरामपुर जिले का बताया जाता है सूचना पर पहुंची दोनों जिले के पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से प्रयास कर आसपास के लोगो की मदद से कावडियो को नदी से निकाल कर अस्पताल भेजवाया जहाँ पर डाक्टर ने तीनों कावरियों को मृत्यु घोषित कर दिया।
कजली तीज के मौके पर हर साल दोनों जिलों के बार्डर क्षेत्र के श्रद्धालु कुआनो नदी में स्नान कर अपनी मन्नत के अनुसार अलग अलग शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने जाते हैं।बुधवार को कजली तीज के मौके पर आसपास के सैकड़ो कावंरिये स्नान करने के लिये गुमड़ी स्थित कुवांनो नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच नहाते समय गहरे पानी में चले गये जहां अचानक डूबने लगे।
जबतक इनको निकालने का प्रयास किया गया तबतक इनकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद उतरौला पुलिस ने आसपास लोगों की मदद से डूब गये कावंरियों को बाहर निकाला तबतक बहुत देर हो चुकी थी हालांकि इन्हे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
मृतकों में गोण्डा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के हिमांशु पुत्र विजय मोदनवाल उम्र 15 वर्ष,शेखर शुक्ला पुत्र राधेश्याम उम्र 14 निवासीगण कस्बा बाबागंज विकास पुत्र जगप्रसाद उम्र 14 वर्ष निवासी इमलिहवा रेतवागाड़ा है। उधर सूचना पाकर डायल 100 पीआरवी 877 व स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंचकर सहयोग किया इस घटना पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा गया।
कंट्रीलीडर न्यूज नेटवर्क गोडा -धानेपुर
नहाने गये तीन कावरियों की कुवांनो नदी में डूबने से मौत हो गई।जिसमें तीन गोण्डा जिले के व एक बलरामपुर जिले का बताया जाता है सूचना पर पहुंची दोनों जिले के पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से प्रयास कर आसपास के लोगो की मदद से कावडियो को नदी से निकाल कर अस्पताल भेजवाया जहाँ पर डाक्टर ने तीनों कावरियों को मृत्यु घोषित कर दिया।
कजली तीज के मौके पर हर साल दोनों जिलों के बार्डर क्षेत्र के श्रद्धालु कुआनो नदी में स्नान कर अपनी मन्नत के अनुसार अलग अलग शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने जाते हैं।बुधवार को कजली तीज के मौके पर आसपास के सैकड़ो कावंरिये स्नान करने के लिये गुमड़ी स्थित कुवांनो नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच नहाते समय गहरे पानी में चले गये जहां अचानक डूबने लगे।
जबतक इनको निकालने का प्रयास किया गया तबतक इनकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद उतरौला पुलिस ने आसपास लोगों की मदद से डूब गये कावंरियों को बाहर निकाला तबतक बहुत देर हो चुकी थी हालांकि इन्हे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
मृतकों में गोण्डा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के हिमांशु पुत्र विजय मोदनवाल उम्र 15 वर्ष,शेखर शुक्ला पुत्र राधेश्याम उम्र 14 निवासीगण कस्बा बाबागंज विकास पुत्र जगप्रसाद उम्र 14 वर्ष निवासी इमलिहवा रेतवागाड़ा है। उधर सूचना पाकर डायल 100 पीआरवी 877 व स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंचकर सहयोग किया इस घटना पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा गया।
No comments:
Post a Comment