कंट्रीलीडर न्यूज नेटवर्क सुल्तानपुर...!
***********************
बैंकों के इर्द गिर्द बेमतलब चहल कदमी और दुकानों पर टाइम पास करने वाले हो जाये खबरदार । सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ऐसी जगहों पर पैनी नजर बनाये हुये है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन में किया गया बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियो की तलास में कूरेभार थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी व आरक्षी रंजन कुमार, दिनेश कुमार, कुमारी पूनम के साथ कस्बे के सभी बैंकों में ली गयी संदिग्धो की तलासी व बैंक के समीप व्यक्तियो से की पूछताछ, बैंक के सायरन व सीसीटीवी कैमरे का किया अवलोकन, बैंक में अंकित करने को कहा सीयूजी नम्बर साथ में पीआरवी को भी दी हिदायत।
***********************
बैंकों के इर्द गिर्द बेमतलब चहल कदमी और दुकानों पर टाइम पास करने वाले हो जाये खबरदार । सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ऐसी जगहों पर पैनी नजर बनाये हुये है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन में किया गया बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियो की तलास में कूरेभार थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी व आरक्षी रंजन कुमार, दिनेश कुमार, कुमारी पूनम के साथ कस्बे के सभी बैंकों में ली गयी संदिग्धो की तलासी व बैंक के समीप व्यक्तियो से की पूछताछ, बैंक के सायरन व सीसीटीवी कैमरे का किया अवलोकन, बैंक में अंकित करने को कहा सीयूजी नम्बर साथ में पीआरवी को भी दी हिदायत।
No comments:
Post a Comment