Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 14 September 2018

यू पी खबर

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ

>लखनऊ : सतर्कता बरतने के निर्देश, चंद्रशेखर रावण की रिहाई के बाद पुलिस कप्तानों को सतर्कता बरतने के निर्देश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश, जिलों में प्रदर्शन को लेकर सतर्क रहने के निर्देश डीजीपी आफिस से जारी

>फैजाबाद: लखनऊ शहर के क्राइमब्रांच प्रभारी पीके झा सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे,रौनाही थाने के पास उनकी कार इनोवा से टकराए दो भैंस मवेशी,कार हुई क्षतिग्रस्त, दोंनो मवेशियों की मौके पर हुई मौत,दुर्घटना में बचे क्राइमब्रांच प्रभारी पीके झा व चालक विशाल वर्मा,मामूली रूप से आई दोंनो को चोट, कल रात की रौनाही थाने के पास नेशनल हाईवे की घटना,ग्राम लखोरी निवासी मवेशी पालक की पुलिस कर रही है तलाश,संतकबीरनगर नगर से लखनऊ जा रहे थे पीके झा

>फैजाबाद:राज्यपाल राम नाईक का दौरा आज,डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत,मेधावियों को बाटेंगे गोल्ड मेडल, सुबह 10:20 पर पहुंचेंगे फैजाबाद हवाई पट्टी,12:45 पर फैजाबाद से लखनऊ के लिए होगी वापसी


>गोंडा : बच्चों के विवाद को लेकर जमकर खूनी संघर्ष,दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट में कई लोग हुए घायल,महिलाओं के बीच भी जमकर मारपीट,पुलिस के सामने भी होता रहा संघर्ष,स्थानीय लोगों ने दी थी डायल 100 को सूचना,सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी चले लाठी डंडे

>कुशीनगर: देर शाम एक मुसहर युवक की फिर हुई मौत, बड़े भाई की सुबह तो देर शाम बीमार छोटे भाई की हुई मौत, जंगल खिरकिया के रहने वाला है परिवार, दिन भर के धरना प्रदर्शन के बाद शाम को हुआ बड़े भाई का अंतिम संस्कार, उसके बाद जिला अस्पताल भेजा गया था छोटा भाई

>गाजियाबाद:  बिजली चोरी के आरोप में एक महिला सहित आठ लोगो पर मुकदमा दर्ज, विद्युत विभाग के जेई ने कराया मुकदमा दर्ज, चोरी की बिजली जलाने के कारण हुई कार्रवाई, थाना कविनगर क्षेत्र के लाल कुआं इलाके का मामला

>कानपुर : रावतपुर इलाके में एसएसपी की एकता सद्भाव की अलख, 2 समुदायों के लोगों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान, अभियान में दोनों समुदायों के लोग बढ़ चढ़कर हुए शामिल, सर्किल ऑफिसर समेत पूरे थाने की फोर्स भी रही मौजूद

>>फैजाबाद: नाबालिग छात्रा ने दर्ज कराया गैंगरेप व गर्भपात का मुकदमा, 6 माह पूर्व आरोपियों ने रास्ते में रोककर छात्रा से किया गैंगरेप,गर्भवती होने पर आरोपियों ने की छात्रा की पिटाई,थाना रौनाही क्षेत्र का मामला

>>आजमगढ़ : EOW  ने तलब की घोटाले की रिपोर्ट, सोशल सेक्टर में हुआ था करोड़ो का घोटाला, 36 आरोपियों में से सिर्फ 4 की हुई गिरफ्तारी, 31 आरोपियों पर है जांच एजेंसियों की नज़र, 4 दर्जन स्कूलों के प्रबंधक भी जांच में दोषी

>>आगरा: देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी,4 युवतियों और 6 युवक को हिरासत में लिया, थाना छत्ता इलाके का मामला

>{बलिया: LPG गैस एजेंसी सेल्समैन की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने सड़क किया जाम,बाइक सवार बदमाशों ने कल गैस एजेंसी के सेल्समैन की गोली मारकर की थी लूट,दिनदहाड़े हुई घटना से ग्रमीणों में बना हुआ है आक्रोश का माहौल,नगर थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया चट्टी का है मामला

>>बदायूँ : इलाज के दौरान प्रसूता और बच्ची की हुई मौत,इलाज के दौरान दोनों की हुई मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही व घूसखोरी का आरोप,पीड़ित परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,उसावां थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र का मामला

No comments:

Post a Comment