Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 18 September 2018

आके खुद नमाजे भी रोई है मुसल्ले पर।जिक्र जब भी आया है गम ज़दा सकीना का।।*

आके खुद नमाजे भी रोई है मुसल्ले पर।जिक्र जब भी आया है गम ज़दा सकीना का।।*

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर (बल्दीराय )
सातवीं मोहर्रम के मौके पर मंगलवार को पारा बाजार चौराहे पर जुलूस निकालकर मातम व नोहा खानी किया गया, जिसमे क्षेत्र से कई दर्जन अंजुमनो ने मातम व नोहा खानी की,अंजुमन कारवाने-अजा-चककारी भीट ने नोहा कुछ इस अंदाज में पढा----,
*आयेगा मदद करने खुद चचा सकीना का।*
*गर दुआओं में होगा वास्ता सकीना का।।*

*आके खुद नमाजे भी रोई है मुसल्ले पर।*
*जिक्र जब भी आया है गम जदा सकीना का।।* अंजुमन लश्करे अब्बास इसौली,अंजुमन सिपाहे हुसैनी भनोली अमेठी,अंजुमन पारा, अंजुमन आलियाबाद,अंजुमन लश्करे अब्बास सोनबरसा,अंजुमन सेमरा, अंजुमन मऊ,अंजुमन पंजतनी हैदरी नंदौली, अंजुमन तोधिकपुर आदि अंजुमनों ने अपने-अपने अंदाज में नोहा खानी व मातम किया।अंजुमन शोदाहे कर्बला कमेटी ने सातवीं मोहर्रम के मौके पर जुलूस,नोहा खानी व मातम का आयोजन किया गया।थानाध्यक्ष अशोक कुमार भारी संख्या पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास, डाक्टर नफीस अहमद, प्रधान प्रतिनिधि महेश जायसवाल,भाजपा नेता मुकेश अग्रहरि,प्रधान प्रतिनिधि जुनैद सिद्दीकी,प्रधान प्रतिनिधि राम नेवल पासी,मन्नान,अफजल,बाबा कमाल खान,राजू,समीम,लाडले,राजू,कुन्नू,अकबर,जुनैद बीडीसी,प्रधान अकील अहमद,असगर,आदिल,पिंटू प्रधान,हिसामू,फरहान,इमरान,सिब्लू,हाजी रहमुददीन आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment