Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 10 September 2018

लाइलाज हो गया है सुलतानपुर के जासरपुर गाँव मे जल भराव का दर्द

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
धनपतगंज के जासरपुर जज्जौर  अमऊ धर्मदास पुर के सैकड़ों किसानों  की हजारों बीघा जमीन विगत महीने भर से जल भराव के चलते नदी का रूप ले चुकी है।फसलें पानी के कारण गल चुकी है।अमऊ शंकर गढ़ मार्ग पानी मे डूबा है इस रोड पर पखवाड़े भर से आवागमन ठप है।जासरपुर गाँव चारो तरफ पानी से घिरा है गाँव के बाशिन्दे कमर भर पानी मे डूबते हुये जरूरी कामो के लिये बाहर निकल पाते है।गंदगी और कीचड़ से गाव मे मच्छरो ने अपना डेरा जमा रक्खा है ।प्राईमरी मे पढने वाले बच्चो का स्कूल जाना बंद है।ग्रामीणों जुबानी और मौजूदा जल भराव की स्थिति देखते हुये शायद पानी सूखने मे पखवारा भर का समय लग सकता है।ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन से बहुत गोहार लगाई गई कि गाँव मे कम से कम दवा का छिड़काव  ही कराया दिया जाय वह भी आज तक नही कराया गया।हल्का लेखपाल तक यहाँ झाकने नही आता अब तो सब उम्मीदें टूट चुकी है भगवान का ही भरोशा है।सबसे ज्यादा  परेशानी मे गाँव के मवेशी है जो महीनों से एक ही जगह कीचड़ मे कैद है ।चारा चुगान  का जल भराव के चलते कोई ठौर नही बंचा है।गाँव का दर्द किससे कहा जाय जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि कोई भी सुनने वाला नही है।

No comments:

Post a Comment