कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
लंका थाना क्षेत्र के रविदास गेट के समीप लस्सी की दुकान से इंग्लैंड के पर्यटकों का कीमती कैमरा उचक्कों ने उड़ा दिया। इसकी शिकायत पर्यटकों ने लंका थाने में की।जानकारी के अनुसार भारत घूमने आये क्लेयर टूल थार्ड पत्नी के साथ रविदास गेट के पास लस्सी पीने गए। यहां कैमरा बेंच पर रख दिया। इसी बीच उचक्का कैमरा लेकर फरार हो गया। पर्यटकों के सूचना देने पर लंका थाना की पुलिस पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से उचक्कों की पहचान की जा रही है। लंका थाना क्षेत्र में उचक्कागीरी की एक हफ्ते में आधा दर्जन वारदात हो चुकी है। लेकिन पुलिस उचक्कों को पकड़ने में नाकाम रही है। लोगों का कहना है कि गश्त नहीं होने से उचक्कों का हौसला बुलंद है।
लंका थाना क्षेत्र के रविदास गेट के समीप लस्सी की दुकान से इंग्लैंड के पर्यटकों का कीमती कैमरा उचक्कों ने उड़ा दिया। इसकी शिकायत पर्यटकों ने लंका थाने में की।जानकारी के अनुसार भारत घूमने आये क्लेयर टूल थार्ड पत्नी के साथ रविदास गेट के पास लस्सी पीने गए। यहां कैमरा बेंच पर रख दिया। इसी बीच उचक्का कैमरा लेकर फरार हो गया। पर्यटकों के सूचना देने पर लंका थाना की पुलिस पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से उचक्कों की पहचान की जा रही है। लंका थाना क्षेत्र में उचक्कागीरी की एक हफ्ते में आधा दर्जन वारदात हो चुकी है। लेकिन पुलिस उचक्कों को पकड़ने में नाकाम रही है। लोगों का कहना है कि गश्त नहीं होने से उचक्कों का हौसला बुलंद है।
No comments:
Post a Comment