कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
डायरिया से हुयी बच्चों की मौत के मामले में जयसिहपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्र शेखर शुक्ल चिन्ता जताते हुये स्वास्थ्य महकमे को ड़ायरिया फैलाव रोकने के लिये सतर्कु रहने की बात कही है। उन्होने सुल्तानपुर जिलाधकारी विवेक से वार्ता कर पीडितो व ग्रामीणों के लिये बेहतर दवाओ समेत स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की माँग की।श्री शुक्ल ने बताया कि , जयसिहपुर क्षेत्र के मूगर गांव में डायरिया के चलते काफी लोग प्रभावित है।गाव मे सवास्थ महकमे की तरफ से दवाओ का छिड़काव तथा पेय जल शुद्धीकरण के लिये संशाधनो (हैण्ड़ पम्पो मे क्लोरिन दवा ड़लवायी जाय साथ साथ प्रभावित मरीजो का उचित इलाज तुरंत होना चाहिये।हालाँकि स्वास्थ्य महकमे की टीम गाँव पहुँच गयी है।
डायरिया से हुयी बच्चों की मौत के मामले में जयसिहपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्र शेखर शुक्ल चिन्ता जताते हुये स्वास्थ्य महकमे को ड़ायरिया फैलाव रोकने के लिये सतर्कु रहने की बात कही है। उन्होने सुल्तानपुर जिलाधकारी विवेक से वार्ता कर पीडितो व ग्रामीणों के लिये बेहतर दवाओ समेत स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की माँग की।श्री शुक्ल ने बताया कि , जयसिहपुर क्षेत्र के मूगर गांव में डायरिया के चलते काफी लोग प्रभावित है।गाव मे सवास्थ महकमे की तरफ से दवाओ का छिड़काव तथा पेय जल शुद्धीकरण के लिये संशाधनो (हैण्ड़ पम्पो मे क्लोरिन दवा ड़लवायी जाय साथ साथ प्रभावित मरीजो का उचित इलाज तुरंत होना चाहिये।हालाँकि स्वास्थ्य महकमे की टीम गाँव पहुँच गयी है।
No comments:
Post a Comment