बल्दीराय तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मंगलवार को किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता ए डी यम वित्त एवं राजस्व अमरनाथ राय ने की।जिनके साथ एस डी यम बल्दीराय प्रति पाल सिह चौहान,तहसीलदार शैलेन्द्र ,नायब तहसीलदार ए एन पाल मौजूद रहे।जिन्होंने समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया।
तहसील बल्दीराय सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों को गम्भीरता से लेते दिवस अधिकारी अमरनाथ राय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतो का हर हाल मे समय के भीतर निस्तारण हो जाना चाहिये।कार्य मे शिथिलता क्षम्य नही है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण के लिये सम्बंधित विभागो को एक सप्ताह का समय दिया गया।
________________________________________
समाधान दिवस के निर्धारित समय के बाद भी एस ड़ी यम बल्दीराय प्रति पाल सिह चौहान ने अपने आफिस मे बैठ कर जनता की शिकायतें सुनी और निस्तारण का आश्वासन दिया।तो वही बी डी ओ बल्दीराय अमित त्रिपाठी ने कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, फरियादियो के बैठने,पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने पर सफाई कर्मचारियों के पेच कसे।और ए डी ओ पंचायत को व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिये निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment