Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 15 September 2018

राज्यपाल ने अवध यूनिवर्सिटी के मेधावियो को दिये पदक

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क फैजाबाद
अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शिरकत की। उन्हेँ परिसर में पहुँचने के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके बाद उन्होँने पूरे परिसर के महत्वपूर्ण स्थानों का फौरी निरीक्षण किया। दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए गवर्नर एवं यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति राम नाईक ने कहा कि उच्च शिक्षा अज्ञानता को दूर करने का सर्वोत्तम साधन है।सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये पूरा प्रयास कर रही है।अन्वेषण एवं नवाचार शिक्षा को उन्नत करते हैं। इसी उद्देश्य से केंद्र और राज्य की सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न प्रयास कर रही है। उन्होँने कहा कि फैजाबाद का अवध विश्वविद्यालय हमेशा शिक्षा को प्रोन्नत करने के लिये अग्रणी भूमिका निभाता है।उन्होँने कहा कि कुलपति के प्रयास से विश्वविद्यालय का अपना यू ट्यूब चैनल शुरू हो गया है। जिससे शिक्षा और पाठ्यक्रम का प्रसार बढेगा। इस यूनिवर्सिटी के प्राध्यापकों के लेक्चर ऑन लाइन मिल सकेंगे।राज्यपाल ने अवध यूनिवर्सटी के 59 छात्राओं और 26छात्रों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिये मेडल वितरित किये।
 इस मौके पर कुलपति प्रो मनोज दीक्षित, कनिश्नर फैजाबाद डॉ मनोज मिश्र, जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक, एसएसपी अखिलेश चौरसिया, एसपी सिटी अनिल सिंह सिसौदिया सहित सैकड़ों गणमान्यजन, शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment