Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 13 September 2018

काशी का लोलार्ककुंड जहाँ स्नान करने से संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है



कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी 
वाराणसी के तुलसी घाट भदैनी मे भगवान सूर्य  द्वारा शिव की आराधना  के अतिप्राचीन  स्थल लोलार्ककुंड मे निसंतान दम्पति कल शनिवार को संतान प्राप्ति के लिये आस्था की डुबकी लगायेगे।और लोलार्केश्वर महादेव का दर्शन पूजन भी करेंगे ।आज से ही जुट रही है भारी भीड़,सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क ।
मान्यता है की भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन लोलार्क कुंड में स्नान करने और लोलार्केश्वर महादेव की पूजा करने से संतान की प्राप्ति और शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।
लोलार्क कुंड,  वाराणसीै  (काशी)भदैनी के तुलसी घाट के समीप में स्थित है । लोलार्क कुंड पर भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन लोलार्क छठ मनायी जाती है। लोलार्क छठ भगवान सूर्य की अराधना का पर्व है।
*संतान प्राप्ति की उम्मीदें लेकर आते है लोग
----------------------------
लोलार्क कुंड में स्नान का खास महत्व होता है। इसके बाद श्रद्धालु लोलार्केश्वर महादेव की पूजा अर्चना करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक,सूर्य देव ने भगवान शंकर की आराधना के बाद इस लोलार्क कुंड और लोलार्केश्वर महादेव मंदिर स्थापना हुई थी।
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन यहां श्रद्धालु संतान और वंश वृद्धि की चाह लेकर आते हैं। कुंड में स्नान के बाद कोई एक फल या सब्जी यहां चढ़ा दिया जाता है। उसके बाद उस फल या सब्जी को श्रद्धालु तभी खाते हैं जब उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है। कुण्ड में स्नान के बाद श्रद्धालु अपने पहने हुए कपडे वहीं छोड़ देते हैं। इसके पीछे मान्यता है कि अपने पुराने कपड़ों के साथ ही वे अपने शारीरिक कष्टों को भी यहीं छोड़ जाते।संतान प्राप्ति की कामना लेकर लोग भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन वर्षो से यहां लोग आतें हैं।लोगों के लोलार्क कुंड में इतनी आस्था है कि देर रात से ही लाइन में खड़े हो जातें हैं।
ये कुंड संकरी गली में खड़ी सीढ़ियों बाला है ये कुंड संकरी गली में तुलसी घाट के नजदीक वाराणसी में स्थित है।जहाँ कल (शनिवार )कुड मे स्नान करने की तथा संतान प्राप्ति की उम्मीदें लेकर देश विदेश से लोग पंहुच रहे है।

No comments:

Post a Comment