Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 21 September 2018

सरकार की मंशा हर हाल मे धरातल पर दिखाई देनी चाहिए --एस डी एम बल्दीराय

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -लक्ष्मी नरायन तिवारी 
बल्दीराय तहसील के हेमनापुर ग्राम सभा में 
उपजिलाधिकारी  प्रतिपाल सिंह ने  बृहस्पतिवार को चौपाल लगाकर विकास कार्यों की जानकारी ली तथा ग्राम स्वच्छता पर बल दिया । चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना,विधवा एवम वृद्धा पेंशन योजना, रिजर्वलैंड पर अवैध कब्जा ,ग्राम सभा मे नाली खड़ंजा निर्माण, शौचालय ,मनरेगासहित सरकारी योजनाओं के बारे ग्रामीणों को अवगत कराया।और समस्याओं के निदान के बारे में भी बताया।
उन्होंने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ गांव के प्रत्येक पात्र लोगों को मिले इसके लिए ग्राम प्रधान व संबंधित कर्मचारियों को लगकर शासन की मंशा को सफल बनाना है ।सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना घर -घर शौचालय बनवाने के लिए ग्राम प्रधान  एवम सेक्रेटरी  को प्रेरित करने को कहा ।साथ ही उन्होंने  नौनिहालों के शिक्षा पर बल दिया उप जिलाधिकारी  ने राजस्व कर्मियों को राजस्व मामलों को निष्पक्षता से निपटाने के निर्देश कानूनगो एवम लेखपाल को दिए ।उप जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के मंशा हर हाल में धरातल पर दिखनी चाहिए
इस मौके पर हरिवंश सिंह ,सुरेश यादव प्रधान प्रतिनिधि हेमनापुर,देवी प्रसाद तिवारी  कानूनगो,कमलेश यादव लेखपाल  ,आदिलोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment