रूठके हमसे कहीं जब चले जाओगे तुम
ये ना सोचा था कभी इतने याद आओगे तुम
कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
जिनकी कलम की स्याही नग्मों और ग़ज़लों के रूप में जब लोगों तक पहुंची तो उर्दू शायरी को नई ऊंचाई तो मिली ही साथ ही जिससे रूमानियत को भी नया रंग और ताजगी मिल गयी।ऐसे मशहूर गीतकार और शायर असरार उल हसन खान जिन्हे लोग मजरूह सुलतानपुरी के नाम से जानते है।
मशहूर गीतकार व शायर मजरूह सुल्तानपुरी के 99वें योमे पैदाइश(जन्म दिवस)के अवसर पर आगामी दिनांक 01/10/2018 दिन सोमवार को बड़े जोश खरोस के साथ जन्म दिवस मनाया जायेगा फिल्मी दुनिया में नाम कमा चुके मजरूह सुल्तानपुरी एक ऐसा नाम है जिसका पूरे भारत में चर्चाएँ आम है सुल्तानपुर का नाम रोशन करनेवाले सख्सियत की कोई मिशाल नहीं दी जा सकतीं है कमेटी के सदस्य एडवोकेट नफीस नें बताया कि बल्दीराय तहसील के पारागनापुर के गनापुर सेंट जोन्स कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में मुशायरा एवम कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
अध्यक्षता इसौली विधायक अबरार अहमद करेगें ।
जिसमें शामिल होनेवाले शायर/कवि मोहतरमा चांदनी शबनम,शाईस्ता शना,अल्ताफ़ जिया,उस्मान मीनाई,हिलाल बदायू, वसीम रामपुरी,कबिस रूदौलवी,कलीम तारिक़, आमिर शबरी, अशद मेहताब,विकास बौखला,आमिल सुल्तानपुरी,आरजू सुल्तानपुरी,तौहीद सुल्तानपुरी,ज़ाहिल सुल्तानपुरी,रामगोपाल* सहित मशहूर शायर व कवि रहेगें
ये ना सोचा था कभी इतने याद आओगे तुम
कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
जिनकी कलम की स्याही नग्मों और ग़ज़लों के रूप में जब लोगों तक पहुंची तो उर्दू शायरी को नई ऊंचाई तो मिली ही साथ ही जिससे रूमानियत को भी नया रंग और ताजगी मिल गयी।ऐसे मशहूर गीतकार और शायर असरार उल हसन खान जिन्हे लोग मजरूह सुलतानपुरी के नाम से जानते है।
मशहूर गीतकार व शायर मजरूह सुल्तानपुरी के 99वें योमे पैदाइश(जन्म दिवस)के अवसर पर आगामी दिनांक 01/10/2018 दिन सोमवार को बड़े जोश खरोस के साथ जन्म दिवस मनाया जायेगा फिल्मी दुनिया में नाम कमा चुके मजरूह सुल्तानपुरी एक ऐसा नाम है जिसका पूरे भारत में चर्चाएँ आम है सुल्तानपुर का नाम रोशन करनेवाले सख्सियत की कोई मिशाल नहीं दी जा सकतीं है कमेटी के सदस्य एडवोकेट नफीस नें बताया कि बल्दीराय तहसील के पारागनापुर के गनापुर सेंट जोन्स कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में मुशायरा एवम कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
अध्यक्षता इसौली विधायक अबरार अहमद करेगें ।
जिसमें शामिल होनेवाले शायर/कवि मोहतरमा चांदनी शबनम,शाईस्ता शना,अल्ताफ़ जिया,उस्मान मीनाई,हिलाल बदायू, वसीम रामपुरी,कबिस रूदौलवी,कलीम तारिक़, आमिर शबरी, अशद मेहताब,विकास बौखला,आमिल सुल्तानपुरी,आरजू सुल्तानपुरी,तौहीद सुल्तानपुरी,ज़ाहिल सुल्तानपुरी,रामगोपाल* सहित मशहूर शायर व कवि रहेगें
No comments:
Post a Comment