Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 18 September 2018

विश्वविद्यालय मे प्रदर्शन कर रहे छात्रनेताओ पर हमला




 विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर हमला, कुलपति पर आरोप 
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क इलाहाबाद
केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में मंगलवार को एक बार फिर से बवाल बढने के बाद कैंपस का माहौल पूरी तरह अराजक हो गया है। आज लाइब्रेरी के पास प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। जिसमें छात्र नेताओं को चोटें आई हैं। मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रिचा सिंह ने कर्नल गंज थाने में कुलपति, रजिस्ट्रार समेत पीआरओ के विरुद्ध तहरीर दी है।
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रकरण इस समय पूरे चरम पर है। पहले महिला के साथ अश्लील चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ और अब फोन कॉल वायरल हुई है। जिसे लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र नेता कुलपति के विरुद्ध जांच करने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को भी छात्र संघ के पदाधिकारी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुख्य द्वार बंद कर धरने पर बैठे हुए थे। आरोप है कि इस दौरान कुलसचिव के समर्थकों और आंदोलनकारी छात्र नेताओं से झड़प हुई। जिसके बाद छात्र नेताओं पर हमला कर दिया गया। मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रिचा सिंह ने कर्नल गंज थाने में कुलपति रतन लाल, रजिस्ट्रार प्रो एनके शुक्ला एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर चितरंजन कुमार के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि इनके द्वारा ही छात्र नेताओं पर हमला किया गया है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पिछले 2 दिनों से धरना प्रदर्शन का क्रम चल रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष अवनीश यादव ने कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जिसमें मंगलवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा व रिचा सिंह भी साथ निभाने के लिए पहुंच गई। इस दौरान मुख्य गेट बंद कर सभी छात्र नेता व उनके समर्थक धरने पर बैठ गए। आरोप है कि इसी बीच कुलपति के समर्थकों से छात्र नेताओं की बहस हुई और मामले ने तूल पकड़ लिया। बहस के बीच छात्रों पर पदाधिकारियों ने हमला कर दिया गया। मामले में अवनीश यादव ने सुरक्षा की गुहार लगाई है साथ ही पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच के लिए मांग की है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी गेट पर मंगलवार को कुलपति के खिलाफ पूर्व छात्र नेताओं समेत समर्थक समर्थक छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन चल रहा था। माहौल गर्म हुआ तो सूचना पर पुलिस कप्तान नितिन तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन अचानक ही के पीयूसी हॉस्टल के बाहर बमबाजी शुरू हो गई और हड़कंप मच गया। हालांकि बमबाजी में कोई घायल नहीं हुआ और आशंका व्यक्त की गई कि माहौल खराब करने के लिए ही बमबाजी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment