Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 30 September 2018

एस आई टी ने विवेक तिवारी के हत्या की जांच शुरू की

एस आई टी ने विवेक तिवारी  के हत्या की जांच शुरू की
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
विवेक तिवारी के  हत्या  की एस आई टी जॉंच शुरू हो गयी।रविवार दोपहर एसआईटी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर सीन रिक्रियेशन (नाट्क तरीके से) कारित हुई घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जाच की ।
आईजी  सुजीत पाडे ने बताया कि क्राइम सीन एरिया की बैरिकेडिंग कर टीम हर पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है। कहा कि हम घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर रहे हैं। यहां से हमें जो भी सबूत के तौर पर चीजें मिल रही हैं, हम उसे एकत्रित कर रहे हैं। एसआईटी के सहयोग मे  फोरेंसिक साइंस के एक्सपर्ट साथ  है। बताया कि बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स को भी टीम में शामिल किया  है जो  किस एगंल गोली   चलायी गयी है उसका पता लगा रहे है।

No comments:

Post a Comment