एस आई टी ने विवेक तिवारी के हत्या की जांच शुरू की
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
विवेक तिवारी के हत्या की एस आई टी जॉंच शुरू हो गयी।रविवार दोपहर एसआईटी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर सीन रिक्रियेशन (नाट्क तरीके से) कारित हुई घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जाच की ।
आईजी सुजीत पाडे ने बताया कि क्राइम सीन एरिया की बैरिकेडिंग कर टीम हर पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है। कहा कि हम घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर रहे हैं। यहां से हमें जो भी सबूत के तौर पर चीजें मिल रही हैं, हम उसे एकत्रित कर रहे हैं। एसआईटी के सहयोग मे फोरेंसिक साइंस के एक्सपर्ट साथ है। बताया कि बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स को भी टीम में शामिल किया है जो किस एगंल गोली चलायी गयी है उसका पता लगा रहे है।
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
विवेक तिवारी के हत्या की एस आई टी जॉंच शुरू हो गयी।रविवार दोपहर एसआईटी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर सीन रिक्रियेशन (नाट्क तरीके से) कारित हुई घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जाच की ।
आईजी सुजीत पाडे ने बताया कि क्राइम सीन एरिया की बैरिकेडिंग कर टीम हर पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है। कहा कि हम घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर रहे हैं। यहां से हमें जो भी सबूत के तौर पर चीजें मिल रही हैं, हम उसे एकत्रित कर रहे हैं। एसआईटी के सहयोग मे फोरेंसिक साइंस के एक्सपर्ट साथ है। बताया कि बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स को भी टीम में शामिल किया है जो किस एगंल गोली चलायी गयी है उसका पता लगा रहे है।
No comments:
Post a Comment