प्रकाश राय के शिव पाल यादव के मोर्चे मे शामिल होने से सपा की मुश्किलें बढी
कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क इलाहाबाद
शिवपाल यादव की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी के मंडल प्रभारी बनाए जाने के बाद शिवपाल के करीबी औरइलाहाबाद मंडल प्रभारी प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय समाजवादी पार्टी से अलग होकर और शिवपाल के मोर्चे में शामिल होने के बाद पहली बार अपने गृहनगर पहुंचे जिनका समर्थकों ने जम कर स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी मे खास मुकाम हाशिल करने वाले लल्लन राय के सपा से अलग होने के बाद जिले की समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।लोगों का मानना है कि स्थानीय स्तर पर भूमिहारो का एक बड़ा वोट बैक है जो प्रकाश राय के चलते सपा से जुड़ा रहा। वह अब सेक्युलर मोर्चे के पाले मे चला जायेगा।जिसके चलते सपा इस समूचे मंडल की सभी सीटो पर कमजोर हो सकती है।
पूरे पूर्वांचल मे भूमिहार समाज में प्रकाश राय (लल्लन राय) की खास अहमियत मानी जाती है। मुलायम परिवार से प्रकाश के पिता संकठा प्रसाद के बेहद करीबी सम्बंध रहे है।सपा को खडा करने मे उनका बडा सहयोग भी रहा। अखिलेश यादव की सरकार में प्रकाश राय राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।
शिवपाल यादव के मोर्चे मे मंडल प्रभारी का दायित्व मिलने के बाद वह पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे ।इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थको ने बड़े काफिले के साथ उनका स्वागत किया। और शहर में लल्लन राय ने जुलूस निकालकर अपने आने की हनक दिखाई।जो सपा के लिये चिंता का विषय बन गयी है।
कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क इलाहाबाद
शिवपाल यादव की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी के मंडल प्रभारी बनाए जाने के बाद शिवपाल के करीबी औरइलाहाबाद मंडल प्रभारी प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय समाजवादी पार्टी से अलग होकर और शिवपाल के मोर्चे में शामिल होने के बाद पहली बार अपने गृहनगर पहुंचे जिनका समर्थकों ने जम कर स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी मे खास मुकाम हाशिल करने वाले लल्लन राय के सपा से अलग होने के बाद जिले की समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।लोगों का मानना है कि स्थानीय स्तर पर भूमिहारो का एक बड़ा वोट बैक है जो प्रकाश राय के चलते सपा से जुड़ा रहा। वह अब सेक्युलर मोर्चे के पाले मे चला जायेगा।जिसके चलते सपा इस समूचे मंडल की सभी सीटो पर कमजोर हो सकती है।
पूरे पूर्वांचल मे भूमिहार समाज में प्रकाश राय (लल्लन राय) की खास अहमियत मानी जाती है। मुलायम परिवार से प्रकाश के पिता संकठा प्रसाद के बेहद करीबी सम्बंध रहे है।सपा को खडा करने मे उनका बडा सहयोग भी रहा। अखिलेश यादव की सरकार में प्रकाश राय राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।
शिवपाल यादव के मोर्चे मे मंडल प्रभारी का दायित्व मिलने के बाद वह पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे ।इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थको ने बड़े काफिले के साथ उनका स्वागत किया। और शहर में लल्लन राय ने जुलूस निकालकर अपने आने की हनक दिखाई।जो सपा के लिये चिंता का विषय बन गयी है।
No comments:
Post a Comment