Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 28 September 2018

लल्लन राय ने पकडा शिवपाल यादव का साथ जिसके चलते सपा की मुश्किलें बढी

प्रकाश राय के शिव पाल यादव के मोर्चे मे शामिल होने से सपा की मुश्किलें बढी

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क इलाहाबाद
 शिवपाल यादव की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी के मंडल प्रभारी बनाए जाने के बाद शिवपाल के करीबी औरइलाहाबाद मंडल प्रभारी प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय समाजवादी पार्टी से अलग होकर और शिवपाल के मोर्चे में शामिल होने के बाद पहली बार अपने गृहनगर पहुंचे जिनका समर्थकों ने जम कर स्वागत किया।
  समाजवादी पार्टी मे खास मुकाम हाशिल करने वाले लल्लन राय के सपा से अलग होने के बाद जिले की समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।लोगों का मानना है कि स्थानीय स्तर पर भूमिहारो का एक बड़ा वोट बैक है जो प्रकाश राय के चलते सपा से जुड़ा रहा। वह अब सेक्युलर मोर्चे के पाले मे चला जायेगा।जिसके चलते सपा इस समूचे मंडल की सभी सीटो पर कमजोर हो सकती है।
पूरे पूर्वांचल मे भूमिहार समाज में प्रकाश राय (लल्लन राय) की खास अहमियत मानी जाती है। मुलायम परिवार से प्रकाश के पिता संकठा प्रसाद के बेहद करीबी सम्बंध रहे है।सपा को खडा करने मे उनका बडा सहयोग भी रहा।  अखिलेश यादव की सरकार में प्रकाश राय राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।
 शिवपाल यादव  के मोर्चे मे मंडल प्रभारी का दायित्व मिलने के बाद वह पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे ।इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थको ने बड़े काफिले के साथ उनका स्वागत किया। और शहर में लल्लन राय ने जुलूस निकालकर अपने आने की हनक दिखाई।जो सपा के लिये चिंता का विषय बन गयी है।



No comments:

Post a Comment