Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 25 September 2018

अस्पताल के लेखाकार पर जानलेवा हमला

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क अयोध्या  (फैजाबाद )
 श्रीराम चिकित्सालय के लेखाकार अरुण कुमार शुक्ल पर अज्ञात हमालावरों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पंहुची पुलिस ने जाच के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।*सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हमला किस कारण से हुआ अभी स्पष्ट नहीं है।
उन्होंने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े नौ बजे उस समय हुई जब अरूण कुमार अस्पताल के निकट श्रीराम धर्मकांटा के पास पहुंचे। जहाँ पहले से घात लगाए हमलावरों में से एक ने उन्हें पहले रोका और उनका नाम पूछा, इसके बाद पीछे से दूसरे ने लोहे के राड पर उनके सिर पर चोट पंहुचाई और फरार हो गये।। थाना रामजन्मभूमि के प्रभारी सुधीर यादव ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 353, 332 व 506 के अन्तर्गत दर्ज कर छानबीन की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment