Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 17 September 2018

दिल्ली रवाना हुये नितिश कुमार सीट बंटवारे पर लग सकती है अंतिम मुहर

दिल्ली रवाना हुए नीतीश कुमार, सीट बंटवारे पर लगेगी अंतिम मुहर
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। नीतीश की इस दिल्ली यात्रा के दौरान लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जेडीयू के बीच काफी लंबे समय से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही थी जो अब लगभग फाइनल हो चुकी है। रविवार को ही जेडीयू ने कहा था कि सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली रवानगी से इस पर मुहर लगती हुई नजर आ रही है।
नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा से इस बात की संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो नीतीश कुमारअगले कुछ दिनों तक दिल्ली में रह सकते हैं। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि अपनी इस यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य की जांच कराएंगे। 

No comments:

Post a Comment