अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलटी,दर्जनों श्रद्धालु हुए घायल,अस्पताल भर्ती
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
हलियापुर थाना क्षेत्र के फैजाबाद- जगदीशपुर रोड़ पर अमघाट पुल के पास डलमऊ से लौटते समय मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से दर्जन भर लोग घायल हुए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलियापुर इलाज के लिए भर्ती कराया गया।फैजाबाद जिले के मवई थाना क्षेत्र के नया पुरवा, महमूदपुर गांव से रविवार को लगभग 30 लोग ट्रैक्टर ट्राली से डलमऊ गंगा नहाने गए थे। मंगलवार को सभी श्रद्धालु अयोध्या जाने के लिए वापस लौट रहे थे। दोपहर लगभग 12 बजे ट्रैक्टर-ट्राली आमघाट पुल पार करने के बाद पास में स्थित मरी माई मंदिर पर दर्शन के लिए उतर रही थी। ढलान होने के कारण ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे उसमें सवार नया पुरवा निवासी उषा (55), शीला (70), रामरता(70), विद्यावती (60), हेता (50), हरिओम (12), छोटेलाल (65) तथा महमूदपुर के चंद्रपाल(60), राधे श्याम (65), मंगला (55), मायावती (50) घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलियापुर भेजा,जहां उनका इलाज चल रहा है।
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
हलियापुर थाना क्षेत्र के फैजाबाद- जगदीशपुर रोड़ पर अमघाट पुल के पास डलमऊ से लौटते समय मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से दर्जन भर लोग घायल हुए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलियापुर इलाज के लिए भर्ती कराया गया।फैजाबाद जिले के मवई थाना क्षेत्र के नया पुरवा, महमूदपुर गांव से रविवार को लगभग 30 लोग ट्रैक्टर ट्राली से डलमऊ गंगा नहाने गए थे। मंगलवार को सभी श्रद्धालु अयोध्या जाने के लिए वापस लौट रहे थे। दोपहर लगभग 12 बजे ट्रैक्टर-ट्राली आमघाट पुल पार करने के बाद पास में स्थित मरी माई मंदिर पर दर्शन के लिए उतर रही थी। ढलान होने के कारण ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे उसमें सवार नया पुरवा निवासी उषा (55), शीला (70), रामरता(70), विद्यावती (60), हेता (50), हरिओम (12), छोटेलाल (65) तथा महमूदपुर के चंद्रपाल(60), राधे श्याम (65), मंगला (55), मायावती (50) घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलियापुर भेजा,जहां उनका इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment