कंट्री लीडर न्यूज़ नेटवर्क सुल्तानपुर
केंद्र व प्रदेश सरकार बालिकाओं की शिक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्री मोदी जी देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं| उक्त बातें प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राम नाईक ने दोस्त पुर में महिला महाविद्यालय के उद्घाटन अवसर पर कहीं|
उन्होंने छात्र-छात्राओं को सार्वजनिक जीवन के विकास के चार सूत्र भी बतलाए| उन्होंने कहा कि व्यक्ति को हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए ,दूसरों के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना करनी चाहिए ,किसी की अवमानना नहीं करनी चाहिए ,साथ साथ हमेशा बेहतर करने की ललक बनाए रखना चाहिए| कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 10 व 12 के प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाली छात्राओं को हेमवती नंदन बहुगुणा अवार्ड से सम्मानित किया| कार्यक्रम को प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संजय सिंह ने भी संबोधित किया| इस अवसर पर महिला महाविद्यालय के संस्थापक मुईद अहमद ने महामहिम को पुष्प भेंट कर स्वागत किया| समारोह में जिलाधिकारी विवेक कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स सीडीओ राधेश्याम के साथ जिले के कई आलाअधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment