Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 9 September 2018

यू पी खबरनामा

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क
लखनऊ- प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बेहतर कानून व्यवस्था के लिए दिए हैं निर्देश, भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करे, कार्रवाई के लिए अभियान चलायएं, मोर्हरम में सद्भाव एवं सौहार्द बनाएं, संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाएं, प्रदेश के सभी एसपी को दिए गए निर्देश।

➡ लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का बयान, पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा, जनता की परेशानी से BJP का सरोकार नहीं, एनडीए के लोग भी विरोध कर रहे, राफेल पर कोई चर्चा नहीं हो रही, कल कांग्रेस ने भारत बंद का एलान किया, गांधीवादी तरीके से बंद को सफल बनाएंगे।

➡लखनऊ- जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा का बयान, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं, प्रयास है जल्द से जल्द डाटा ऑनलाइन हो, चुनाव से पहले समस्याओं का समाधान हो, वोट आपकी अपनी ताकत है, एलडीए वीसी से समस्याओं पर बात करेंगे-डीएम।

➡लखनऊ- जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा का बयान, छुट्टा पशुओं की समस्यां हल करेंगे, कान्हा उपवन में व्यवस्था की जाएगी, डेढ़ करोड़ का फंड पास किया गया, पॉलिथीन और थर्माकोल का प्रयोग बंद करें।

➡लखनऊ- तालकटोरा में दूरसंचार निगम में बैटरी चोरी का मामला, बेखौफ चोरों ने दूरसंचार निगम की बैटरी चोरी की, एसडीओ ने दर्ज कराई ऑनलाइन एफआईआर, दूरसंचार के कर्मचारी मुकेश को पुलिस ने पीटा, बाजार खाला थाना क्षेत्र का मामला।

➡ लखनऊ- केजीएमयू में अगले सत्र से शुरू होंगे 2 नए कोर्स, पोस्ट एमबीबीएस सर्टिफिकेट कोर्स होगा शुरू, डिप्लोमा इन क्रिटिकल केयर नर्सिंग भी होगा शुरु, क्रिटिकल केयर के मरीजों को मिलेगा लाभ।

➡ लखनऊ- IPS सुरेंद्र दास की मौत पर सीएम दुखी, सुरेंद्र की मौत पर CM ने दुख व्यक्त किया, 2014 बैच के आईपीएस थे सुरेंद्र दास।

➡ उन्नाव- शुक्लागंज-उन्नाव फोर लेन पर बनी पुलिया दरकी, लगातार हो रही बारिश के बाद दरकी पुलिया, फोर लेन पर बनी पुलिया कई जगह से धसी, धोबी पुलिया के पास नहीं लगाई गई बैरीकेटिंग।

➡ बाराबंकी- मॉडल थ्री की ईवीएम मशीनों से मतदान होगा, बाराबंकी में लोकसभा चुनाव 2019 का मतदान, बंगलुरु की वेल कंपनी से मंगवाई गई मशीनें, जिला निर्वाचन कार्यालय में रखी गई मशीनें, मंगवाई गई 4436 ईवीएम मशीनें का होगा प्रयोग।

➡ कानपुर- गोदाम में लोडर से बुजुर्ग का लटका मिला शव, चुनी चोकर गोदाम में रहता था मृतक बुजुर्ग, मृतक के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, गोविन्द नगर की लाल क्वाटर इलाके की घटना।

➡ कानपुर- पति ने पत्नी समेत 2 बच्चों पर किया हमला, पारिवारिक विवाद में धारदार हथियार से हमला, तीनों की हालत नाजुक, हॉस्पिटल में भर्ती, घटना के बाद से आरोपी पति फरार, विधनू थाना क्षेत्र के कटारा गांव की घटना।

➡ कानपुर- सामुदायिक शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार, बिल्हौर के निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार, ठेकेदार ने निर्माण में लगाई घटिया सामग्री, बिल्हौर कस्बा अभी भी नहीं घोषित हुआ ओडीएफ, ग्रामीणों ने बिल्हौर एसडीएम से की शिकायत, शौचालय की शटरिंग हटते ही लटका छज्जा।

➡ कानपुर- रीजेंसी अस्पताल में आईपीएस अफसर सुरेंद्र दास की मौत, 4 सितम्बर से वेंटिलेटर पर थे सुरेंद्र दास, आईपीएस सुरेंद्र दास ने जहर खा लिया था, पुलिस विभाग में शोक की लहर, एडीजी कानपुर ने मौत की पुष्टि की।

➡ महराजगंज- रोडवेज की अनुबंधित बस और ट्रक में टक्कर, रोडवेज बस में सवार 16 यात्री घायल, घायलों को निचलौल में कराया गया क्षर्ती, 3 यात्रियों की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर, लहरौली के निचलौल-ठूठीबारी मार्ग की घटना।

➡ गोंडा- प्रधान और समर्थकों ने मजदूरों की पिटाई की, नीर निर्मल परियोजना के तहत कर रहे थे कार्य, वाटर कनेक्शन पाइप बिछा रहे मजदूरों को भगाया, परियोजना के कर्मचारियों ने पुलिस को दी सूचना, प्रधान समेत 15 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, मनकापुर के मछलीगंव नानकार गांव की घटना।

➡ ग्रेटर नोएडा- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लूट का मामला, पशु व्यापारियों को बंधक बनाकर लूट हुई थी लूट, मामला दर्ज कराने के लिए काट रहा है चक्कर, 1.5 लाख रुपये नगदी समेत सोने की चेन लूटा था, लूट की वारदात टोल के सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, दादरी के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का मामला।

➡ कन्नौज- कन्नौज में मालगाड़ी का इंजन हुआ फेल, कन्नौज-फरुखबाद रेल मार्ग बाधित, कई एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर हुईं लेट,  2 घंटे से से बाधित रहा रेल मार्ग, खुदलापुर स्टेशन पर फेल हुआ था इंजन।

➡ अमरोहा- टीसी और युवक की लड़ाई का वीडियो वायरल, पिटाई से ट्रेन का टीसी खून से लहू लुहान, पुलिसकर्मी युवक को संभालने की कर रहे कोशिश, नौचंदी ट्रेन में युवक ने टीसी से की थी मारपीट, जीआरपी मुरादाबाद थाने में मुकदमा दर्ज।

➡ अम्बेडकरनगर- बैंक मैनेजर से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में तैनात है अमिय आनन्द, फोन पर मांगी 5 लाख रुपये की रंगदारी, रुपये न देने पर दी जान से मारने की धमकी, मैनेजर से 2 बार मांगी जा चुकी है रंगदारी, महरुआ थाना क्षेत्र का मामला।

➡ हापुड़- यूपी पुलिस के दारोगा के घर डकैती का मामला, बाबूगढ़ इंस्पेक्टर डकैती को चोरी की बात रहे, घटना पर गुमराह करने में माहिर बाबूगढ़ इंस्पेक्टर, आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने डाली थी डकैती, बंधक बनाकर तीन घरों में डाली है डकैती, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नलीहुसेनपुर का मामला।

➡ वाराणसी- पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ व्यापारियों में रोष, पेट्रोल मंत्री का फूंका पुतला जताया विरोध, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए जमकर नारेबाजी, सिगरा इलाके में फूंका गया पेट्रोल मंत्री का पुतला।

➡वाराणसी- महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चोधरी का बयान, महिला से गलत करने वालों को कड़ी सजा मिले, ऐसी सजा दी जाए ताकि वो पुरुष न रह जाएं, दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए, अपने बच्चों को दिमागी रूप   से बीमार न बनाएं
एंटी रोमियो स्क्वायड का धीमा पड़ा अभियान, कांस्टेबल के सुसाइड प्रकरण में होगी पूरी जांच, महिला राज्य आयोग की उपाध्यक्ष हैं अंजू चोधरी।

➡वाराणसी-  मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक दिवसीय दौरा, यूपी परिवहन में इस समय चिंतन चल रहे है, प्रदुषण मुक्त बसों को परमिट में दिया जाएगा छूट, आगरा से नोएडा के बीच चलाएंगे इलेक्टिरक बसें, दो इलेक्ट्रानिक बसों को  चलाने के लिए चल रहा कार्य, पीएम मोदी चुका रहे हैं देश का कर्ज –स्वतंत्र देव सिंह, कांग्रेसी एक नंबर के हैं झूठे-मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , देश का माहौल ख़राब कर  रहे हैं कांग्रेसी-स्वतंत्र देव, बीजेपी गरीब-देशहित के लिए करती है राजनीति, मोदी रथ को रोकने की किसी की हैसियत नहीं ।

➡फर्रुखाबाद- महागठबंधन पर लुईस खुर्शीद का बड़ा बयान, सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, गठबंधन रहे या न रहे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, अन्य पार्टियों के साथ जो गठबंधन हुआ है कोई असर नहीं, सलमान खुर्शीद चुनाव अपने घर से लड़ेंगे-लीस खुर्शीद।

No comments:

Post a Comment