Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 2 September 2018

कान्हा की लीला झाँकियो को देखने के लिये गुप्तारगंज मेभारी भीड़

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
समस्त राग स्वरों का पादुर्भाव जिनकी स्फुरणा से हुआ ऐसे परमात्मा भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव आज जनपद मे पूरे भक्ति भाव के साथ मनाया जायेगा।शहर समेत कस्बों मे भी भगवान  की लीला झाँकियाँ  पूरी तरह सज चुकी है।गुप्तारगंज कस्बे मे इस अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया है।आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर मन मोहक झाँकियाँ सजायी गयी है।जहाँ दूर दराज इलाके से भारी संख्या  मे लोग जन्मोत्सव मे भागीदारी निभाने के लिये पहुँच रहे है।

1 comment:

  1. Maine kahi padha ... Is janmastmi wahi sanyog hai Jo Krishna janm par dwapar me they....

    ReplyDelete