कंट्रीलीड़र न्यूज
वाराणसी. विश्व की प्राचीन नगरी काशी में गंगा की मौजों पर क्रूज संचालन का सपना साकार होने जा रहा है ।क्रूज का नाम 'अलकनंदा' है।जो सैलानियों को प्रतिदिन काशी के प्राचीन घाटों का दर्शन कराएगा। गंगा किनारे खिड़किया घाट पर क्रूज ने लंगर डाल दिया है। इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। 15 अगस्त से इसका संचालन शुरू करने की तैयारी है। पर्यटन विभाग सहित कई निजी कंपनियां भी क्रूज संचालन की तैयारी कर रही हैं। नार्डिक क्रूजलाइन, अस्सी घाट से पंचगंगा घाट के बीच डबल डेकर क्रूज का संचालन करेगी।
वाराणसी. विश्व की प्राचीन नगरी काशी में गंगा की मौजों पर क्रूज संचालन का सपना साकार होने जा रहा है ।क्रूज का नाम 'अलकनंदा' है।जो सैलानियों को प्रतिदिन काशी के प्राचीन घाटों का दर्शन कराएगा। गंगा किनारे खिड़किया घाट पर क्रूज ने लंगर डाल दिया है। इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। 15 अगस्त से इसका संचालन शुरू करने की तैयारी है। पर्यटन विभाग सहित कई निजी कंपनियां भी क्रूज संचालन की तैयारी कर रही हैं। नार्डिक क्रूजलाइन, अस्सी घाट से पंचगंगा घाट के बीच डबल डेकर क्रूज का संचालन करेगी।
No comments:
Post a Comment