कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत साढ़ कस्बे से बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। हादसे में बस सवार 11 बच्चे जख्मी हो गए। बस पलटने की जानकारी होते ही बच्चों के अभिभावक तत्काल घटनास्थल की ओर भागे।कुंदौली गांव स्थित सीपीसीके इंटर कालेज की बस लेकर चालक सोमवार सुबह बच्चों को लेने निकला था। साढ़ कस्बे में बच्चों को बिठाने के बाद अन्य गावों की ओर जा रही बस गांव अमौर के गेट के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार साढ़ निवासी उत्कर्श मिश्रा (8), अविरल मिश्रा (5),आर्यन मिश्रा (13),अदिति मिश्रा (17) पुत्री संजय मिश्रा आर्यन यादव (9) पुत्र बलराम यादव, कीर्ती कुशवाहा (13) पुत्री ब्रज भान, सुजल पाल (12) पुत्र श्री राम पाल, अक्षय यादव (7) पुत्र राकेश यादव समेत 11 बच्चे जख्मी हो गए। हादसे के बाद स्कूल बस का चालक व परिचालक मौके से भाग निकले। बच्चों की चीख पुकार सुनकर पास स्थित पब्लिक स्कूल के शिक्षक व ग्रामीण पहुंच गए। बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालकर फोन से परिजनों को सूचना दी।
कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत साढ़ कस्बे से बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। हादसे में बस सवार 11 बच्चे जख्मी हो गए। बस पलटने की जानकारी होते ही बच्चों के अभिभावक तत्काल घटनास्थल की ओर भागे।कुंदौली गांव स्थित सीपीसीके इंटर कालेज की बस लेकर चालक सोमवार सुबह बच्चों को लेने निकला था। साढ़ कस्बे में बच्चों को बिठाने के बाद अन्य गावों की ओर जा रही बस गांव अमौर के गेट के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार साढ़ निवासी उत्कर्श मिश्रा (8), अविरल मिश्रा (5),आर्यन मिश्रा (13),अदिति मिश्रा (17) पुत्री संजय मिश्रा आर्यन यादव (9) पुत्र बलराम यादव, कीर्ती कुशवाहा (13) पुत्री ब्रज भान, सुजल पाल (12) पुत्र श्री राम पाल, अक्षय यादव (7) पुत्र राकेश यादव समेत 11 बच्चे जख्मी हो गए। हादसे के बाद स्कूल बस का चालक व परिचालक मौके से भाग निकले। बच्चों की चीख पुकार सुनकर पास स्थित पब्लिक स्कूल के शिक्षक व ग्रामीण पहुंच गए। बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालकर फोन से परिजनों को सूचना दी।
No comments:
Post a Comment