कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
अयोध्या का विश्व प्रसिद्ध सावन मेलाशुरू हो गया।भारी संख्या मे श्रद्धालु राम नगरी पंहुचने लगे है।यह मेला सावन शूक्ल पक्ष की तृतीया से शुरू होकर सावन पूर्णिमा तक चलता है।मेले की शुरूआत मणि पर्वत पर झूलनोत्स्व के साथ होती है ।जहाँ अवधपुरी रामनगरी के सभी मंदिरों से युगल सरकार राघवेन्द्र की विग्रहे संत समाज धूमधाम के साथ लाते है और मणि पर्वत स्थित पेड़ों पर पड़े झूलो मे युगल सरकार को भाव पूर्ण तरीके से झूला झुलाते है।शुरू हुये इस मेले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से कड़े प्रबंध भी किये गये है।जगह जगह सी सी कैमरे भी लगाये गये है तो कई स्थानों पर पुलिस वाच टावर भी बनाये गये है जो मेले पर कड़ी निगरानी रखेगे।
अयोध्या का विश्व प्रसिद्ध सावन मेलाशुरू हो गया।भारी संख्या मे श्रद्धालु राम नगरी पंहुचने लगे है।यह मेला सावन शूक्ल पक्ष की तृतीया से शुरू होकर सावन पूर्णिमा तक चलता है।मेले की शुरूआत मणि पर्वत पर झूलनोत्स्व के साथ होती है ।जहाँ अवधपुरी रामनगरी के सभी मंदिरों से युगल सरकार राघवेन्द्र की विग्रहे संत समाज धूमधाम के साथ लाते है और मणि पर्वत स्थित पेड़ों पर पड़े झूलो मे युगल सरकार को भाव पूर्ण तरीके से झूला झुलाते है।शुरू हुये इस मेले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से कड़े प्रबंध भी किये गये है।जगह जगह सी सी कैमरे भी लगाये गये है तो कई स्थानों पर पुलिस वाच टावर भी बनाये गये है जो मेले पर कड़ी निगरानी रखेगे।
No comments:
Post a Comment