Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 22 August 2018

वाहन दुर्घटना मे पूर्व मंत्री के भाई और बहनोई की दर्दनाक मौत

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क गोंडा
गोंडा- लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए वाहन दुर्घटना मेपूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता योगेश प्रताप सिंह के भाई और बहनोई की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों देर रात अपनी सफारी गाड़ी से लखनऊ से अपने गांव भंभुआ लौट रहे थे।

घटना के मुताबिक पूर्व मंत्री के भाई और बहनोई लखनऊ से वापस अपने घर जा रहे थे इसी दौरान जरवल रोड के झुकिया वन बैरियर के पास एक डीसीएम से उनकी सफारी गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद डीसीएम का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मौके पर ही पूर्व मंत्री के भाई सोमेश प्रताप सिंह उर्फ राहुल सिंह (36) और बहनोई पीलीभीत निवासी सुदीप सिंह चंदेल (37) ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर जैसे ही पूर्व मंत्री के परिवार को मिली कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था की देखने वालों के भी होश उड़ गए। थानाध्यक्ष जरवल रोड श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि सफारी गाड़ी में दो लोग ही सवार थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। डीसीएम चालक फरार हो गया है। सफारी का नम्बर यूपी 43 क्यू 9237 है। डीसीएम नम्बर यूपी 32 केएन 4757 है।

No comments:

Post a Comment