कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
बुधवार को अगोरी खास रेलवे स्टेशन पर मुरी एक्सप्रेस के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। 12 घंटे लेट चल रही ट्रेन से परेशान यात्रियों ने स्टेशन का घेराव किया और फिर ट्रेन के आगे रेलवे लाइन पर बैठ गए। जिससे रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई।
सूचना जानकारी पर चोपन थाना, डाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।काफी समझाने के बाद यात्री शान्त हुये।इसके बाद ट्रेन आगे की तरफ रवाना हो हुई।
बुधवार को अगोरी खास रेलवे स्टेशन पर मुरी एक्सप्रेस के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। 12 घंटे लेट चल रही ट्रेन से परेशान यात्रियों ने स्टेशन का घेराव किया और फिर ट्रेन के आगे रेलवे लाइन पर बैठ गए। जिससे रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई।
सूचना जानकारी पर चोपन थाना, डाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।काफी समझाने के बाद यात्री शान्त हुये।इसके बाद ट्रेन आगे की तरफ रवाना हो हुई।
No comments:
Post a Comment