Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 8 August 2018

इलाहाबाद पुलिस ने एस टी एम फ्राड़ गिरोह के सदस्य को दबोचा

कंट्रीलीड़र न्यूज  (इलाहाबाद )
सिविल लाइंस पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो प्रतापगढ़ से आकर शहर में एटीएम फ्रॉड की वारदात अंजाम देता था। गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। सिविल लाइंस बस अड्डे के पास ही पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम है। मंगलवार रात नैनी का रहने वाला सलमान यहां पहुंचा। उसके घर का कोई व्यक्ति सिविल लाइंस स्थित अस्पताल में भर्ती है और वह अपने जीजा का एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने पहुंचा था।इसी दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों ने मदद के बहाने कार्ड बदल दिया। हालांकि सलमान ने कार्ड पहचान लिया। उसने युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो वह उससे मारपीट करने लगे। इसी दौरान सूचना दी गई तो नगर निगम चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह व दरोगा अजय मिश्र पहुंच गए। उन्हें देख आरोपी युवक भाग निकले लेकिन, उनका साथी पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने खुद को अभिनव मिश्रा पुत्र राजेंद्र मिश्रा निवासी जेठवारा, प्रतापगढ़ बताया। साथ ही बताया कि भागने वाले उसके साथी भोले, दशरथ, अजय, वीरू निवासी प्रतापगढ़ व दीपक त्रिपाठी फाफामऊ हैं। यह सभी लग्जरी कार से आकर विभिन्न एटीएम में फ्रॉड की वारदातों को अंजाम देते हैं। रुपये निकालने पहुंचे व्यक्ति का मदद के बहाने कार्ड बदलकर उसे चूना लगा देते हैं। यहां के अलावा अन्य शहरों में भी वह इस तरह की वारदात अंजाम दे चुके हैं। पुलिस का कहना है कि युवक के साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment