धनपतगंज ।अगर आप नहर की पटरी से गुजर रहे है तो सावधान रहिये।जानलेवा गढ्ढो मे फंस कर आप दुर्घटना का शिकार हो सकते है।पटरियो मे भीतर की तरफ पानी के चलते गढ्ढो का आकार कितना बड़ा है इसका अंदाजा ऊपर से देखकर नही लगाया जा सकता है।पीपर गाँव को जाने वाले नहर पटरी के रास्ते मे फंस कर दर्जनों लोग चोटिल हो चुके है।खंड़ मुख्यालय तक जाने का सतहरी,रामनगरी,चंदौर,बरासिन,ढबिया,विसावा,पीपरगाव का यह प्रमुख मार्ग है।जिस पर बने खतरनाक गढ्ढे योगी सरकार के गढ्ढा मुक्त सड़क के दावे पर सवाल खड़ा कर रहे है।और महकमा नहर पटरी मरम्मत को लेकर बेफिक्र है।
Breaking News
दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु
* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...
Friday, 31 August 2018
कठिन ड़गर है नहर पटरी की
धनपतगंज ।अगर आप नहर की पटरी से गुजर रहे है तो सावधान रहिये।जानलेवा गढ्ढो मे फंस कर आप दुर्घटना का शिकार हो सकते है।पटरियो मे भीतर की तरफ पानी के चलते गढ्ढो का आकार कितना बड़ा है इसका अंदाजा ऊपर से देखकर नही लगाया जा सकता है।पीपर गाँव को जाने वाले नहर पटरी के रास्ते मे फंस कर दर्जनों लोग चोटिल हो चुके है।खंड़ मुख्यालय तक जाने का सतहरी,रामनगरी,चंदौर,बरासिन,ढबिया,विसावा,पीपरगाव का यह प्रमुख मार्ग है।जिस पर बने खतरनाक गढ्ढे योगी सरकार के गढ्ढा मुक्त सड़क के दावे पर सवाल खड़ा कर रहे है।और महकमा नहर पटरी मरम्मत को लेकर बेफिक्र है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment