Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 31 August 2018

भारत और नेपाल की अटूट मित्रता आस्था,अस्मिता और अपनेपन की ऐतिहासिक साझेदारी है

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली बिम्स्टेक सम्मलेन में भाग लेने के लिए नेपाल गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फीता काटकर राजधानी काठमांडू में पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन किया। धर्मशाला के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच आस्था, अस्मिता और अपनेपन की ऐतिहासिक साझेदारी है ये हमारी अटूट शक्ति है। पीएम ने कहा कि अटल जी के निधन के समय नेपाल दुःख की उस घड़ी में भारत के साथ खड़ा रहा।
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू की ये पवित्र धरती हिन्दू और बौद्ध आस्था की एक प्रकार से संगम स्थली है। उन्होंने कहा कि आज नेपाल भारत मैत्री पशुपतिनाथ धर्मशाला को विश्वभर के यात्रिओं और शिवभक्तों के लिए समर्पित करते हुए मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं है।पीएम ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच शिव भक्ति और शिव भक्तों का सम्बन्ध इतना मजबूत है कि ना तो समय का इस पर असर पड़ा और ना ही दूरी का।
पीएम मोदी ने पशुपतिनाथ धर्मशाला को विश्वभर के यात्रियों और शिवभक्तों को समर्पित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच शिव भक्ति और शिव भक्तों का संबंध इतना मजबूत है कि इस पर ना समय का ना ही दूरी का असर पड़ता है। आगे पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू की पवित्र धरती हिन्दू और बौद्ध आस्था की एक प्रकार से संगम स्थली है। नेपाल के लुम्बिनी ने गौतम (बुद्ध) दिया तो भारत के बोधगया में बौद्ध धर्म का जन्म हुआ
प्रधानमंत्री मोदी चौथे बिम्स्टेक सम्मेलन में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड, म्यामांर और भूटान के नेताओं से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकातें की। उन्होंने थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा, म्यामांर के राष्ट्रपति विन मिन्त और भूटान की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार दाशो शेरिंग वांगचुक से बातचीत की। मोदी ने ट्वीट किया, प्रयुत चान-ओचा और मेरी मुलाकात अच्छी रही। हमारा ध्यान हमारे नागरिकों के परस्पर लाभ के लिए भारत और थाईलैंड के बीच सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित था।

No comments:

Post a Comment