धनपतगंज ।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभायुवा "छात्र प्रकोष्ठ "का पीरो सरैय्या निवासी विक्रम प्रताप सिह को सुलतानपुर पुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर युवाओं ने खुशी जाहिर की।उनके पैतृक आवाश पीरो सरैय्या मे मौजूद सैकड़ों की संख्या मे युवा छात्रों ने उनका फूल माला से स्वागत किया।अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिह ने छात्र हितों के लिये हर सम्भव कार्य करने की प्रतिबद्धता जताते हुये अमित,अजयसिंह, दीपू पंड़ित,सूरज सिह,हरौरा आशीष सिह,रोहित,राकेश तिवारी,देवेन्द्र, अभय सिह आदि मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment