कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क खबर यूपी
लखनऊ- सीएम योगी ने विधायकों को दी बड़ी सौगात, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए CM की सौगात, सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए दिए, हर विधानसभा में सड़क का निर्माण होगा, तिंदवारी में 5 करोड़ की लागत से सड़क, मिनी स्टेडियम की स्थापना की सौगात दी, क्षेत्र में ट्रांसमिशन सर्विस स्टेशन की स्थापना, भोगनीपुर विधानसभा में वेलनेस सेंटर बनेगा, सभी विधायकों को विकास के लिए 5 करोड़, राठ विधानसभा में बस अड्डा का निर्माण, ट्रांसमिशन, स्टेडियम की स्थापना की जाएगी।
➡ लखनऊ- मुख्यमंत्री ने आवास विभाग की समीक्षा की, पीएम आवास योजना में तेजी के निर्देश दिए, आवास निर्माण में तेजी लाए अफसर-सीएम, अवैध कॉलोनियों पर सीएम योगी सख्त, अवैध निर्माण वाले बिल्डरों पर CM सख्त, ऐसे बिल्डरों पर सख्त कार्रवाई करें-सीएम
‘नक्शा पास कराने की प्रक्रिया सरल करें’, प्रक्रिया को ऑनलाइन करें अफसर- सीएम,रिवरफ्रंट के काम जल्दी पूरा करें- सीएम।
➡ लखनऊ- SC/ST में फंसाने के नाम पर वसूली का प्रयास, व्यापारी से युवक ने 3 हजार की मांग की थी, पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया केस, SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहा युवक।
➡ लखनऊ- तीन किशोरियों से मारपीट और छेड़खानी, गांव में दबंग युवकों ने तीनों से छेड़खानी की, किशोरियों ने एडीजी जोन से शिकायत की, आशियाना पुलिस की एडीजी से शिकायत की, आशियाना क्षेत्र के उसरी गांव का मामला।
➡ लखनऊ- विकास सिंह गौड़े गैंग चढ़ा यूपी STF के हत्थे, 50 हजार के इनामी चंदन सोनकर गिरफ्तार, चंदन सोनकर समेत 4 अन्य बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान यूपी एसटीएफ ने किया अरेस्ट, यूपी एसटीएफ ने वाराणसी से किया गिरफ्तार।
➡ शाहजहांपुर- गैंगरेप पीड़ित महिला ने आत्मदाह की कोशिश की, अपने बच्चे के साथ आत्मदाह की कोशिश की, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, गांव के 3 गुंडों पर गैंगरेप का लगाया आरोप, पुलिस पर पीड़ित की रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप, 3 महीने तक धमका कर कर रहे थे गैंगरेप, लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई , शाहजहांपुर के परौरा थाना इलाके का मामला।
➡ जौनपुर- विधायक के नाम पर जेई को मिली धमकी, जेई की तहरीर पर ठेकेदार पर केस दर्ज, ठेकेदार ने दी अंजाम भुगतने की धमकी, टेंडर के 11 लाख का भुगतान को लेकर धमकी, जेई राजाराम चौहान की तहरीर पर केस दर्ज, धमकी देने वाले ठेकेदार की तलाश में जुटी पुलिस, लाइन बाजार थाना में केस किया गया दर्ज।
➡ गाजियाबाद- नोएडा के टेंडर घोटाले का मामला, यादव सिंह की बहू ने दायर की डिस्चार्ज अर्जी, सीबीआई कोर्ट में दायर की डिस्चार्ज अर्जी, यादव सिंह की बहू है श्रेष्ठा सिंह, सीबीआई कोर्ट में अर्जी पर कल होगी सुनवाई, श्रेष्ठा सिंह को भी बनाया है घोटाले का आरोपी।
➡ गाजियाबाद- एम्स के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के घर चोरी, अधिकारी के घर 30 लाख की चोरी से हड़कंप, 80 तोले सोना,डेढ़ किलो चांदी के किया चोरी, 50 हजार का केश भी चोरी लेकर फरार, साहिबाबाद के लाजपतनगर इलाके की घटना।
➡ कानपुर- नवनियुक्त SSP अनंतदेव ने लिया चार्ज, मुजफ्फरनगर से आज से कानपुर का लिया चार्ज, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं एसएसपी अनंतदेव, कानपुर में पहले भी सीओ रह चुके हैं अनंतदेव, चार्ज लेने के बाद कानपुर भ्रमण पर निकलेंगे
लखनऊ- सीएम योगी ने विधायकों को दी बड़ी सौगात, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए CM की सौगात, सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए दिए, हर विधानसभा में सड़क का निर्माण होगा, तिंदवारी में 5 करोड़ की लागत से सड़क, मिनी स्टेडियम की स्थापना की सौगात दी, क्षेत्र में ट्रांसमिशन सर्विस स्टेशन की स्थापना, भोगनीपुर विधानसभा में वेलनेस सेंटर बनेगा, सभी विधायकों को विकास के लिए 5 करोड़, राठ विधानसभा में बस अड्डा का निर्माण, ट्रांसमिशन, स्टेडियम की स्थापना की जाएगी।
➡ लखनऊ- मुख्यमंत्री ने आवास विभाग की समीक्षा की, पीएम आवास योजना में तेजी के निर्देश दिए, आवास निर्माण में तेजी लाए अफसर-सीएम, अवैध कॉलोनियों पर सीएम योगी सख्त, अवैध निर्माण वाले बिल्डरों पर CM सख्त, ऐसे बिल्डरों पर सख्त कार्रवाई करें-सीएम
‘नक्शा पास कराने की प्रक्रिया सरल करें’, प्रक्रिया को ऑनलाइन करें अफसर- सीएम,रिवरफ्रंट के काम जल्दी पूरा करें- सीएम।
➡ लखनऊ- SC/ST में फंसाने के नाम पर वसूली का प्रयास, व्यापारी से युवक ने 3 हजार की मांग की थी, पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया केस, SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहा युवक।
➡ लखनऊ- तीन किशोरियों से मारपीट और छेड़खानी, गांव में दबंग युवकों ने तीनों से छेड़खानी की, किशोरियों ने एडीजी जोन से शिकायत की, आशियाना पुलिस की एडीजी से शिकायत की, आशियाना क्षेत्र के उसरी गांव का मामला।
➡ लखनऊ- विकास सिंह गौड़े गैंग चढ़ा यूपी STF के हत्थे, 50 हजार के इनामी चंदन सोनकर गिरफ्तार, चंदन सोनकर समेत 4 अन्य बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान यूपी एसटीएफ ने किया अरेस्ट, यूपी एसटीएफ ने वाराणसी से किया गिरफ्तार।
➡ शाहजहांपुर- गैंगरेप पीड़ित महिला ने आत्मदाह की कोशिश की, अपने बच्चे के साथ आत्मदाह की कोशिश की, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, गांव के 3 गुंडों पर गैंगरेप का लगाया आरोप, पुलिस पर पीड़ित की रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप, 3 महीने तक धमका कर कर रहे थे गैंगरेप, लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई , शाहजहांपुर के परौरा थाना इलाके का मामला।
➡ जौनपुर- विधायक के नाम पर जेई को मिली धमकी, जेई की तहरीर पर ठेकेदार पर केस दर्ज, ठेकेदार ने दी अंजाम भुगतने की धमकी, टेंडर के 11 लाख का भुगतान को लेकर धमकी, जेई राजाराम चौहान की तहरीर पर केस दर्ज, धमकी देने वाले ठेकेदार की तलाश में जुटी पुलिस, लाइन बाजार थाना में केस किया गया दर्ज।
➡ गाजियाबाद- नोएडा के टेंडर घोटाले का मामला, यादव सिंह की बहू ने दायर की डिस्चार्ज अर्जी, सीबीआई कोर्ट में दायर की डिस्चार्ज अर्जी, यादव सिंह की बहू है श्रेष्ठा सिंह, सीबीआई कोर्ट में अर्जी पर कल होगी सुनवाई, श्रेष्ठा सिंह को भी बनाया है घोटाले का आरोपी।
➡ गाजियाबाद- एम्स के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के घर चोरी, अधिकारी के घर 30 लाख की चोरी से हड़कंप, 80 तोले सोना,डेढ़ किलो चांदी के किया चोरी, 50 हजार का केश भी चोरी लेकर फरार, साहिबाबाद के लाजपतनगर इलाके की घटना।
➡ कानपुर- नवनियुक्त SSP अनंतदेव ने लिया चार्ज, मुजफ्फरनगर से आज से कानपुर का लिया चार्ज, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं एसएसपी अनंतदेव, कानपुर में पहले भी सीओ रह चुके हैं अनंतदेव, चार्ज लेने के बाद कानपुर भ्रमण पर निकलेंगे
No comments:
Post a Comment