Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 17 August 2018

सुलतानपुर मे पंड़रे गाँव के बच्चे तैराकी मे देश का नाम रोशन करना चाहते है


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट -अमित द्विवेदी
धनपतगंज ।क्षेत्र के पंड़रे गाँव मे तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीणों के सौजन्य से किया गया ।जिसमे आस पास के  गावो से 15 वर्ष के दो दर्जन से अधिक बच्चो ने भाग लिया।प्रतियोगिता को देखने के लिये काफी संख्या मे ग्रामीण और स्कूली बच्चे इकट्ठा हुये।50मीटर और 100मीटर तैराकी मे क्रमशः   अरूण और सूर्यभान ने बाजी मारी।

*विजयीप्रतिभागियो को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
  ग्रामीण अंचल मे तैराकी खेल को लेकर  सरकार भले ही कोई योजना रचना न बना सकी हो लेकिन पंड़रे  गाँव के ग्रामीणों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाँव के तालाब मे बाकायदा पूरी तैय्यारी के साथ तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कर यह साबित कर दिया कि गाँव भले  ही खेल संशाधन विहीन है, फिर भी गाँव मे ऐसी तमाम खेल प्रतिभाये मौजूद है ,जिन्हें थोड़ा भी निखारने का प्रयास किया जाये  ,तो खेल जगत मे अच्छा मुकाम हाशिल कर सकती है। गाँव के सज्जू भाई,अरशद,अमित द्विवेदी, ,महेन्द्र् यादव के प्रयास से गाँव के तालाब को सजा संवार कर स्विमिंग पूल का रूप दिया गया।जहाँ 50मीटर और100मीटर तैराकी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे
50मीटर तैराकीमे अरूण  प्रथमऔर द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर क्रमशःआकिब व कैफ ,तो 100मीटर मे प्रथम सूर्यभान  तथा दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः सिकंदर और अरबाज खान  रहे।जिन्हें आयोजन समिति के सज्जू भाई  ने कई तरह के पुरस्कार से सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment