Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 27 August 2018

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया ईनामी बदमाश

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया  ईनामी बदमाश
कंट्रीलीड़र न्यूज सुलतानपुर
क्राइम ब्रांच व नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,25 हज़ार का इनामिया सोनू सिंह उर्फ़ शिव सहाय गिरफ्तार हुआ।सुल्तानपुर समेत आस पास के जिले में था वांछित, नगर कोतवाली के गभड़िया ओवरब्रिज पर  22-7-2018 को व्यापारी से एक लाख 45 हज़ार की लूट की घटना को दिया था अंजाम।,सोनू पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पकड़ा गया शातिर प्रतापगढ का रहने वाला है।चोरी की मोटर सायकिल और 8000 रूपया बरामद, नगर कोतवाली के गोलाघाट स्थित गोमती पुल के पास पकड़ा गया सोनू सिंह,गिरफ्तारी में नगर कोतवाल नन्द कुमार तिवारी,कोतवाली नगर उ नि० विजय कुमार गुप्ता,राम प्रकाश यादव,क्राइम ब्रांच प्रभारी रतन कुमार शर्मा,क्राइम ब्रांच आरक्षी पवनेश कुमार, निर्भय कुमार, अनुराग धनंजय कुमार आदि टीम ने निभाई मुख्य भूमिका।

No comments:

Post a Comment