कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
धनपतगंज| क्षेत्र के हरना हरौरा उपकेंद्र पर सुपोषण मेले का आयोजन हुआ| मेले का उद्घाटन हरना के प्रधान शिव कुमार मौर्या ने किया| कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों को मेले में लगे स्वास्थ्य एवं बाल विकास द्वारा के लगाये गये तीन काउंटरों से जरूरी जानकारी मुहैया कराई गई। सुबह से चल रही लगातार बरसात के बावजूद मेले में महिलाओं की संख्या संतोषजनक दिखाई पड़ी||
सरकार की मंशा के अनुरूप हरना उपकेंद्र पर तीन तरह के काउंटर लगाए गए ।स्वास्थ बिभाग द्वारा लगे पहले काउंटर पर ए एन एम विद्दादेवी ने गर्भवती धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी और दूसरे काउंटर पर बाल विकास परियोजना की कार्यकत्रियों द्वारा लगाये काउंटर से रीता तिवारी ने मेले में पहुंची महिलाओं को कुपोषण से बचने के उपाय तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी के साथ पोषाहार वितरित करते हुये नौनिहालो के के पालन पोषण की जानकारी दी, तो तीसरे काउटर पर पीपरगाव की कार्यकत्री अर्चना सिह ने गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आहार व टीकारण के साथ सुरक्षित प्रसव की जरूरी जानकारी महिलाओ को दी। लगाए गए काउंटरो पर 100 से अधिक महिलाओं ने जानकारी हाशिल की।इस मेले मे आस पास के पाली,वीरपुर,बरौली,पीपरगाव आगनबाड़ी केन्द्रों की सहायिकाओ,कारयकत्रियो के साथ गाँव की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment